मैच (21)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
NEP vs WI [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
ख़बरें

दांबुला में 19 जुलाई से खेला जाएगा महिला एशिया कप

ग्रुप स्टेज में 21 जुलाई को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

भारतीय महिला टीम ने सात बार एशिया कप का ख़िताब जीता है  •  Asian Cricket Council

भारतीय महिला टीम ने सात बार एशिया कप का ख़िताब जीता है  •  Asian Cricket Council

2024 महिला एशिया कप टी20 प्रारूप में 19 से 28 जुलाई तक दांबुला में खेला जाएगा। यह आठ टीमों का टूर्नामेंट होगा, जिसमें पिछले संस्करण की तुलना में एक अतिरिक्त टीम शामिल होगी। इसमें मेज़बान श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, थाईलैंड और मलेशिया शामिल होंगी।
पिछली बार के विपरीत इस साल टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पिछली बार सभी टीमों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ राउंड-रॉबिन मैच खेला था। भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ शामिल है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में है। भारत और पाकिस्तान का मैच 21 जुलाई को होगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 28 जुलाई को होने वाले ख़िताबी मुक़ाबले से पहले 26 जुलाई को सेमीफ़ाइनल खेलेंगी।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट के बारे में कहा: "हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और प्रतिस्पर्धा को देखकर उत्साहित हैं। यह महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है। 2018 में छह टीमों ने हिस्सा लिया था, 2022 में सात और अब आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।"
ACC के एक बयान में यह भी पुष्टि की गई कि सिलेट में आयोजित पिछले संस्करण की तरह इस बार भी केवल महिला अंपायर ही टूर्नामेंट में शामिल होंगी।
एशिया कप में भारत सात ख़िताब जीत के साथ गत चैंपियन और सबसे सफल टीम है।

महिला एशिया कप 2024 का शेड्यूल

  • 19 जुलाई, पाकिस्तान बनाम नेपाल, भारत बनाम यूएई
  • 20 जुलाई, मलेशिया बनाम थाईलैंड, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
  • 21 जुलाई, नेपाल बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान
  • 22 जुलाई, श्रीलंका बनाम मलेशिया, बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
  • 23 जुलाई, पाकिस्तान बनाम यूएई, भारत बनाम नेपाल
  • 24 जुलाई, बांग्लादेश बनाम मलेशिया, श्रीलंका बनाम थाईलैंड
  • 26 जुलाई, सेमीफाइनल
  • 28 जुलाई फ़ाइनल