मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

तमीम इक़बाल ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

यह दूसरी बार है, जब बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने संन्यास लिया है

Tamim Iqbal at his retirement press conference, Chattogram, July 6, 2023

तमीम इक़बाल ने सितंबर 2023 से ही बांग्लादेश के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है  •  AFP via Getty Images

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है, जब उन्होंने संन्यास लिया है। इससे पहले जुलाई 2023 में उन्होंने भावुक होकर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में संन्यास लिया था। लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के हस्तक्षेप पर उन्होंने 24 घंटे के अंदर अपना फ़ैसला बदल भी लिया था।
35-वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ ने अपने इस फ़ैसले की जानकारी बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को भी दे दी है। तमीम और चयनकर्ताओं की मुलाक़ात सिलेट में हुई। प्रमुख चयनकर्ता गाज़ी अशरफ़ हुसैन और कप्तान नजमुल हसन शांतो सहित कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने तमीम से चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए बांग्लादेशी टीम में लौटने की बात कही थी। लेकिन एक दिन सोच-विचार करने के बाद तमीम संन्यास के अपने फ़ैसले पर क़ायम रहें।
फ़ेसबुक पर इसकी घोषणा करते हुए तमीम ने लिखा, "मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए एक लंबा समय हो गया है। यह दूरी अब बनी रहेगी क्योंकि मेरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अध्याय अब समाप्त हो रहा है। मैं लंबे समय से इस बारे में विचार कर रहा था। चूंकि अभी चैंपियंस ट्रॉफ़ी आ रहा है और मैं नहीं चाहता कि मेरे ऊपर लोगों का फ़ोकस हो, जिससे टीम का भी ध्यान भटके।"
"कप्तान शांतो ने मुझसे टीम में लौटने की बात कही, इसके अलावा चयन समिति से भी मेरी चर्चा हुई। मैं आभारी हूं कि वे अभी भी मुझे टीम में लेने को तैयार हैं। लेकिन मैंने अपनी दिल की सुनी और मैं अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं।"
तमीम ने सितंबर 2023 से ही बांग्लादेश के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि वह पिछले बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट ढाका प्रीमियर लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर घरेलू NCL T20 में भी रन बनाए। वर्तमान में चल रहे BPL में भी तमीम का बल्ला गरज रहा है और उन्होंने 40 के ऊपर की औसत और 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से पांच पारियों में 161 रन बनाए हैं।
तमीम के इस फ़ॉर्म को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दावेदारों में शामिल किया जा रहा था। हालांकि इस घोषणा के बाद अब सारी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं।
तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैचों में 39 की औसत से 5134 रन, 243 वनडे में 37 की औसत से 8357 रन और 78 T20I में 24 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाए। उनके नाम तीनों फ़ॉर्मेट में शतक सहित कुल 25 शतक और 94 अर्धशतक दर्ज है। वनडे में वह बांग्लादेश के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़, टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ जबकि T20I में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं. @isam84