मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

तनुष कोटियान हुए भारतीय टेस्ट दल में शामिल

वह टेस्ट टीम में आर अश्विन की जगह लेंगे, जिन्होंने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास लिया था

Mumbai's Tanush Kotian tosses one up, Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy final, 5th day, Mumbai, March 14, 2024

कोटियान गेंदबाज़ी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं  •  PTI

मुंबई के ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियान को बचे हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 के लिए भारतीय टेस्ट दल में शामिल किया गया है। वह आर भारतीय दल में आर अश्विन की जगह लेंगे, जिन्होंने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था।
कोटियान अहमदाबाद से मेलबर्न के लिए रवाना होंगे, जहां वह विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए मुंबई टीम के साथ थे। उन्होंने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं, जिसमें पांच पंजा और तीन बार मैच में 10-विकेट हॉल शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 47 पारियों में 41.21 की औसत से 1525 रन भी बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।
वह हाल ही में इंडिया ए टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं। वह पिछले महीने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने एक मैच में 44 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी लिया था।
कोटियान ने मुंबई की 2023-24 रणजी ट्रॉफ़ी जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी और 41.83 की औसत से 502 रन बनाने के साथ-साथ 16.96 की औसत से 29 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने थे। वह उस सीज़न 500 रन और 25 विकेट का डबल बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। इसके बाद इस सीज़न की शुरुआत में भी उन्होंने ईरानी कप में मुंबई की तरफ़ से 64 और 114 रन बनाए, जबकि एकमात्र पारी में तीन विकेट लेकर टीम को ट्रॉफ़ी जिताने में मदद की।
हालांकि वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जाडेजा के रहते हुए उनका बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत कम ही है।