मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

31 अगस्‍त से दिखेगी सीपीएल की चमक

इस अहम टूर्नामेंट में सभी फ़्रैंचाइज़ी की कमज़ोरी और ताक़त पर एक नज़र

St Kitts and Nevis Patriots celebrate their maiden CPL title win, Caribbean Premier League (CPL) 2021 final, Basseterre, September 15, 2021

2021 में सेंट किट्स और नीविस पेट्रियट्स ने जीता था सीपीएल ख़‍िताब  •  Randy Brooks - CPL T20 / Getty

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल का अगला संस्करण 31 अगस्‍त से सेंट किट्स, सेंट लूसिया, ट्रिनिडैड और गयाना पर शुरू होने जा रहा है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कार्लोस ब्रेथवेट को छोड़कर वेस्‍टइंडीज़ के सभी बडे़ ख‍लाड़ी खेलते दिखेंगे, जो द हंड्रेड में खेल रहे हैं, साथ ही कई विदेशी खिलाड़ी भी अपना दमखम इस लीग में दिखाने को तैयार हैं। ईसीएनपीएनक्रिकइंफ़ो ने इस टूर्नामेंट में खेलने वाली प्रत्‍येक टीम पर नज़र डाली है।

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स

कोच: अभिषेक नायर
कप्‍तान: कायरन पोलार्ड
विदेशी खिलाड़ी : कॉलिन मनरो और टिम साइफ़र्ट (न्‍यूज़ीलैंड), अली ख़ान (अमेरिका), महीश थीक्षना, सीकूगे प्रसन्‍ना (श्रीलंका), डेरियन डुपाविलन (साउथ अफ़्रीका)
2020 में जब ब्रैंडन मक्‍कलम ट्रिनबैगो के कोच थे तो उन्‍होंने कहा था कि उनकी टीम टी20 क्रिकेट की किसी भी फ़्रैंचाइज़ी को टक्‍कर दे सकती है। यह टीम अब आंद्रे रसल और निकोलस पूरन के आने से और भी मज़बूत हो गई है। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि रसल पहली बार सीपीएल में जमैका टलावास के अलावा किसी दूसरी फ़्रैंचाइज़ी से खेलेंगे और 6IXTY टूर्नामेंट में वह लगातार छक्‍के लगाकर तैयारी भी कर चुके हैं।
सुनील नारायण, कप्‍तान कायरन पोलार्ड और कॉलिन मनरो के रहते हुए टीम का बल्‍लेबाज़ी क्रम बेहद मज़बूत लग रहा है। हालांकि, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती क्‍योंकि पिछले साल यह टीम सेमीफ़ाइनल में हारकर बार हो गई थी।
मिस्‍ट्री स्पिनर महीश थीक्षना एशिया कप के बाद ट्रिनबैगो से जुड़ेंगे। तब तक वह श्रीलंका के अन्‍य स्पिनर सीकूगे प्रसन्‍ना की सर्विस लेंगे। जुलाई में टी20 विश्‍व कप क्‍वालीफ़ायर में चोटिल हो चुके अमेरिका के अली ख़ान भी वापसी को देख रहे हैं, इसी वजह से वह 6IXTY टूर्नामेंट नहीं खेले। अगर वह ठीक समय पर नहीं फ़‍िट होते हैं तो उनकी जगह साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेरियन डुपाविलन विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की अहम भूमिका निभा सकते हैं।
विचार: पोलार्ड की टीम ने सभी क्षेत्रों को भरा है और टीम के पास अब पूरन और रसल भी हैं, वह सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियट्स के साथ इस टूर्नामेंट जीतने के मामले में पसंदीदा टीम है।
संभावित XI: 1 टीयोन वेब्स्टर, 2 टिम साइफ़र्ट (विकेटकीपर), 3 कोलिन मनरो, 4 निकोलस पूरन, 5 कायरन पोलार्ड (कप्‍तान), 6 आंद्रे रसल, 7 सीकूगे प्रसन्‍ना, 8 अकील हुसैन, 9 टिरेंस हाइंड्स/खारी पीएर, 10 एंडरसन फ़‍िलीप, 11 रवि रामपॉल/डेरियन डुपाविलन

सेंट किट्स एंड नीविस पेट्रियटस

Coach: साइमन हेलमॉट
कप्‍तान: ड्वेन ब्रावो
विदेशी खिलाड़ी: वनिंदु हसरंगा, अकीला धनंजय (श्रीलंका), ड्वेन प्रिटोरियस, डुएन यानसन और डेवाल्‍ड ब्रेविस (साउथ अफ़्रीका), क़ासिम अकरम (पाकिस्‍तान), इज़हारुलहक़ नवीद (अफ़गानिस्‍तान)
पिछले साल सीपीएल जीतने के साथ इस टीम के पास कुल दो ख़‍िताब हैं और पहले 6IXTY टूर्नामेंट में यह टीम बेहतरीन साबित हुई है। टीम के कप्‍तान ड्वेन ब्रावो और कोच हेलमॉट जानते हैं कि ख़‍िताब कैसे जीते जाते हैं।
हालांकि, क्रिस गेल ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है, क्‍योंकि वह अपना सारा ध्‍यान 6IXTY टूर्नामेंट पर लगाना चाहते थे। एविन लुईस भी वापसी को तैयार हैं। किंग्‍स से यहां आए आंद्रे फ़्लेचर लुईस के साथ ओपन करेंगे, जहां अच्‍छा प्रदर्शन करके दोनों टी20 विश्‍व कप टीम में जगह बनाने को देखेंगे।
शरफ़ेन रदरफ़र्ड और पिछले साल फ़ाइनल के प्‍लेयर ऑफ़ द मैच डॉमिनिक ड्रेक्‍स बल्‍लेबाज़ी क्रम में और गहराई लाते हैं। डैरेन ब्रावो भी अपने भाई ड्वेन के साथ ट्रिनबैगो के लिए खेलने के बाद दोबारा साथ आए हैं। हालांकि देखना होगा कि पावरप्‍ले स्‍पेशलिस्‍ट शेल्‍डन कॉट्रेल पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं या नहीं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने फ़रवरी 2022 से कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है।
वनिंदु हसरंगा, अफ़ग़ानिस्‍तान के 18 वर्षीय लेग स्पिनर इज़हारुलहक़ नवीद, ड्वेन ब्रावो और ड्वेन प्रिटोरियस धीमी होती पिचों पर ख़तरनाक हो सकते हैं। नवीद ने केवल 10 टी20 खेले हैं, लेकिन उनके पास बड़ी लीगों में खेलने का अनुभव है। इस साल आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नेट गेंदबाज़ भी थे और हाल ही में उन्‍हें बीबीएल ड्राफ़्ट में भी जगह मिली है।
विचार: पेट्रियट्स सीपीएल 2021, 6IXTY 2022 में अच्‍छा खेले हैं और सीपीएल 2022 में भी यही उम्‍मीद है।
संभावित XI: 1 एविन लुईस, 2 आंद्रे फ़्लेचर, 3 डैरेन ब्रावो, 4 डेवाल्‍ड ब्रेविस, 5 जोशुआ डीसिल्‍वा (विकेटकीपर), 6 शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, 7 ड्वेन ब्रावो (कप्‍तान), 8 डॉमिनिक ड्रेक्‍स, 9 जॉन रस जग्गेसर/इज़हरुलहक़ नावेद, 10 शेल्‍डन कॉटरेल, 11 डुएन यानसन/अकीला धनंजय

सेंट लूसिया किट्स

कोच: डैरेन सैमी
कप्‍तान: फ़ाफ़ डुप्‍लेसी
विदेशी खिलाड़ी: फ़ाफ़ डुप्‍लेसी (साउथ अफ़्रीका), टिम डेविड (सिंगापुर), डेविड वीसा (नामीबिया), स्कॉट कुगेलाइन (न्‍यूज़ीलैंड)
फ़ाफ़ डुप्‍लेसी, टिम डेविड के रहते किंग्‍स के पास अच्‍छा बल्‍लेबाज़ी क्रम है, लेकिन उनका गेंदबाज़ी आक्रमण उतना ख़ास नहीं है। वह परिस्थितियों को बांधकर नहीं रख सकते हैं। ओबेद मकॉए और कीमो पॉल को वह टीम में रोक नहीं सके थे और उनके पास स्पिनर के नाम पर केवल ऑफ़ स्पिनर रॉस्‍टन चेज़ हैं। चेज़ की भी फ़‍िटनेस पर सवाल हैं। ऐसे में गेंदबाज़ी की ज़‍िम्‍मेदारी अल्‍ज़ारी जोसेफ़ और पिछले साल सबसे ज्‍़यादा विकेट लेने वाले स्‍कॉट कुगेलाइन पर होगी।
विचार: किंग्‍स अपने विदेशी खिलाड़‍ियों पर निर्भर है और इस बार उनके लिए प्‍लेऑफ़ में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है जब तक कि सैमी और डुप्‍लेसी कुछ जादू ना करें।
संभावित XI: 1 जॉनसन चार्ल्‍स (विकेटकीपर), 2 फ़ाफ़ डुप्‍लेसी (कप्‍तान), 3 रोशुन प्रिमस/रिवाल्‍डो क्‍लार्क, 4 रॉस्‍टन चेज़, 5 टिम डेविड, 6 मार्क दयाल, 7 डेविड वीसा, 8 जेवर रॉयल, 9 स्कॉट कुगेलाइन, 10 अल्‍ज़ारी जोसेफ़, 11 केसरिक विलियम्‍स

गयाना अमेज़ॉन वॉरियर्स

कोच : रेयन ग्रिफ़‍िथ
कप्‍तान: शिमरॉन हेटमायर
विदेशी खिलाड़ी: इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्‍सी, कोलिन इंग्रम और हेनरिक क्‍लोसन (साउथ अफ़्रीका), पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश)
छह साल पहले वेस्‍टइंडीज़ को अंडर-19 विश्‍व कप जिताने के बाद शिमरॉन हेटमायर सीपीएल कप्‍तानी के लिए तैयार हैं। गयाना के पास अब पूरन नहीं है लेकिन आयरलैंड के ओपनर पॉल स्‍टर्लिंग पावरप्‍ले में आक्रमण की ज़‍िम्‍मेदारी निभा सकते हैं, जबकि हेनरिक क्‍लासेन मैच के मध्‍य में स्पिनरों पर प्रहार कर सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर कीमो पॉल की टीम वापसी हुई है, जबकि उनके अलावा टीम में रोमारियो शेफ़र्ड और ओडीन स्मिथ भी हैं।
गयाना की सबसे बड़ी ताक़त बल्‍लेबाज़ी में गहराई और स्पिन के अच्‍छे विकल्‍प हैं। साउथ अफ़्रीका के बाएं हाथ के कलाई के गेंदबाज़ तबरेज़ शम्‍सी सीपीएल में वापसी कर रहे हें। उनके पास इमरान ताहिर और बाएं हाथ के उंगलियों के स्पिनर गुडाकेश मोती, वीरासैमी परमॉल और शाकिब अल हसन हैं।
विचार: अगर बल्‍लेबाज़ स्पिनरों को अच्‍छा खेलते हैं तो यह टीम नॉकआउट के जिंक्‍स को तोड़ सकती है।
संभावित XI: 1 चंद्रपॉल हेमराज, 2 पॉल स्‍टर्लिंग, 3 जेमरेन ब्‍लैकवुड, 4 शिमरॉन हेटमायर (कप्‍तान), 5 हेनरिक क्‍लासेन (विकेटकीपर), 6 ओडीन स्मिथ, 7 रोमारियो शेफ़र्ड, 8 कीमो पॉल, 9 रोंसफ़ोर्ड बीटन/गुदाकेश मोती, 10 तबरेज़ शम्‍सी, 11 इमरान ताहिर

जमैका टलावास

कोच: शिवनारायण चंद्रपॉल
कप्‍तान: रोवमन पॉवेल
विदेशी खिलाड़ी: संदीप लामिछाने (नेपाल), इमाद वसीम और मोहम्‍मद आमिर (पाकिस्‍तान), मिगेल प्रिटोरियस (साउथ अफ़्रीका), क्रिस ग्रीन (ऑस्‍ट्रेलिया)
रसल के ट्रिनबैगो जाने से टलावास को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है। अब ज़ि‍म्‍मेदारी कप्‍तान रोवमन पॉवेल पर रसल की कमी को भरने की होगी। टीम में पॉवेल के अलावा कई और जमैका के खिलाड़ी हैं। ब्रैंडन किंग, फ़ेबियन ऐलेन और केनार लुईस सभी अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐलेन लंबे आराम के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उनके टीम के बल्‍लेबाज़ी क्रम में जगह बनाने की संभावना होगी।
संदीप लामिछाने, इमाद वसीम और क्रिस ग्रीन पर स्पिन की कमान होगी तो मिगेल प्रिटोरियस उनके तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुआई कर सकते हैं।
विचार: टलावास ने तेज़ी रन या बिखर जाने की प्रवृति दिखाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं है। उनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
संभावित XI: 1 ब्रैंडन किंग, 2 आमिर जंगू (विकेटकीपर), 3 शमार ब्रूक्‍स/केनार लुईस, 4 फ़ाबियन ऐलेन, 5 रोवमन पॉवेल (कप्‍तान), 6 इमाद वसीम, 7 क्रिस ग्रीन, 8 रेमन रीफ़र, 9 जोशुआ जेम्‍स/मारक्‍यूनो मिंडली, 10 संदीप लामिछाने, 11 मुगेल प्रिटोरियस/मोहम्‍मद आमिर

बारबेडोस रॉयल्‍स

कोच: ट्रेवर पेनी
कप्‍तान: डेविड मिलर
विदेशी खिलाड़ी: डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, कॉरबिन बॉश (साउथ अफ़्रीका), मुजीब उर रहमान (अफ़ग़ानिस्‍तान), हैरी टेक्‍टर (आयरलैंड), आज़म ख़ान (पाकिस्‍तान)
पिछले साल यह टीम टूर्नामेंट में सबसे नीचे रही थी और अब बारबेडोस रॉयल्‍स पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अच्‍छा करना चाहेगी। डेविड मिलर के नेतृत्‍व में उनके पास अच्‍छा बल्‍लेबाज़ी क्रम है। मिलर के अलावा टीम में क्विंटन डिकॉक हैं। मिलर अब जेसन होल्‍डर की जगह कप्‍तान बने हैं जबकि किंग्‍स की जगह अब रकहीम कॉर्नवॉल भी रॉयल्‍स से जुड़े हैं।
पीसीबी से एनओसी मिलने के बाद पाकिस्‍तान के आज़म ख़ान भी मध्‍य क्रम में स्पिनरों पर प्रहार करते दिखेंगे। डेवॉन थॉमस बल्‍लेबाज़ी क्रम में फ़्लोटर की भूमिका निभा सकते हैं। टी20 विश्‍व कप से पहले यह टूर्नामेंट राष्‍ट्रीय टीम में चयन के लिए भी अहम है। ऐसे में न्‍यूज़ीलैंड और भारत के ख़‍िलाफ़ हाल ही में महंगे साबित होने वाले लेग स्पिनर हेडन वॉल्‍श जूनियर भी वापसी को देखेंगे।
विचार: रॉयल्‍स की बल्‍लेबाज़ी अच्‍छी है, लेकिन उनके तेज़ आक्रमण के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है और एक अच्‍छे स्पिनर की कमी उनके लिए खल सकती है।
संभावित XI: 1 क्विंटन डिकॉक, 2 काइल मेयर्स, 3 रकहीम कॉर्नवाल, 4 डेविड मिलर (कप्‍तान), 5 डेवॉन थॉमस (विकेटकीपर), 6 आज़म ख़ान, 7 जेसन होल्‍डर, 8 कॉरबिन बॉश, 9 ओबेद मकॉए, 10 ओशेन थॉमस/जोशुआ बिशप, 11 हेडन वॉल्‍श जूनियर

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।