श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम दो टेस्ट के लिए लेस्टरशायर के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़
जॉश हल को इंग्लैंड के टेस्ट दल में शामिल किया गया है। हल को चोटिल
मार्क वुड की जगह पर दल में शामिल किया गया है।
लंबी क़द-काठी (6 फ़ीट, 7 इंच) के 20 वर्षीय हल ने प्रथम श्रेणी में 62.75 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। मेट्रो बैंक वनडे कप के पिछले संस्करण में हल ने अपनी टीम लेस्टरशायर को ट्रॉफ़ी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड लायंस के लिए डेब्यू करते हुए भी काफ़ी प्रभावित किया था। श्रीलंका को इकलौते अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस ने सात विकेट से पटखनी दी थी और उस मैच में हल ने दो पारियों में कुल पांच विकेट चटकाए थे।
हल इस समय ग्लॉस्टरशायर के ख़िलाफ़ खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप के मुक़ाबले में लेस्टरशायर की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस मैच के अंतिम दिन हल के काउंटी टीम छोड़ने की संभावना है क्योंकि सोमवार रात को इंग्लैंड की टीम लंदन में एकत्रित होने वाली है। लॉर्ड्स में गुरुवार से दूसरा टेस्ट खेला जाना है। जबकि अंतिम टेस्ट मैच ओवल में 6 सितंबर से शुरु होगा।
अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के चयनित 13 सदस्यीय दल में सिर्फ़ हल के रूप में ही एक बदलाव किया गया है। हालांकि अंतिम एकादश में वुड की जगह पर ऑली स्टोन के खेलने की उम्मीद है। स्टोन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 2021 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
शुक्रवार शाम को श्रीलंका की दूसरी पारी में अपने 11वें ओवर के दौरान जब वुड ने मैदान छोड़ा था, उसी समय से उनको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद उन्होंने मैच में आगे हिस्सा नहीं लिया। शनिवार सुबह को उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में यह बात निकल कर सामने आई कि उनकी दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है।
इंग्लैंड को अंतिम पारी में 205 का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। जो रूट ने इंग्लैंड की
जीत में अहम भूमिका अदा करते हुए 62 रनों की पारी खेली।
अंतिम दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दल : ऑली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जोर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जॉश हल, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स