मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

रसल, गेल और शाकिब कनाडा की जीटी20 के ड्राफ़्ट में शामिल

20 जुलाई से 6 अगस्‍त तक खेली जाने वाली लीग में 18 दिन के अंदर 25 मैच खेले जाएंगे

Andre Russell and Chris Gayle celebrate their thrilling win with team-mates, Bangladesh vs West Indies, T20 World Cup, Group 1, Sharjah, October 29, 2021

फ‍िर से साथ खेलते दिखेंगे आंद्रे रसल और क्रिस गेल  •  ICC via Getty

ग्‍लोबल टी20 कनाडा लीग के तीसरे संस्‍करण में आंद्रे रसल, क्रिस गेल, शाकिब अल हसन और मोहम्‍मद रिज़वान ड्राफ़्ट में शामिल शीर्ष खिलाड़ी हैं। यह लीग चार सीज़न बाद वापसी कर रही है और इसके मैच 20 जुलाई से 6 अगस्‍त तक ओंटैरियो में खेले जाएंगे।
लीग अपने पिछले संस्करण के बाद से कुछ सुधार के लिए चली गई थी। पिछला सीज़न जीतने वाली विनिपेग हॉक्‍स इस बार नहीं खेलेगी वहीं एडमंटन रॉयल्‍स भी इस बार नहीं है। उनकी जगह अब सरी जैगुआर्स और मिस्‍सीसुएगा पैंथर्स ने ली है। दोनों टीमों के पास दो मार्की खिलाड़ी और तीन कनाडा के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी समेत तीन कनाडा के उभरते खिलाड़ी। इस लीग में 18 दिन के अंदर 25 मैच खेले जाएंगे।
इसका मतलब है कि उत्‍तरी अमेरिका में दो फ़्रैंचाइज़ी लीग जुलाई में खेली जाएंगी। अमेरिका में होने वाली पहली मेजर लीग क्रिकेट भी जुलाई में होनी है।
जीटी20 के पहले दो सीज़न 2018 और 2019 में खेले गए थे लेकिन कोविड आने के बाद इसका तीसरा सीज़न पिछले तीन साल से नहीं हो पाया है।

टीमें [चुने गए खिलाड़ी] :

सरी जैगुआर्स : ऐलेक्‍स हेल्‍स, इफ़्तिख़ार अहमद, जेसन बेहरनडॉर्फ़, लिटन दास, करीम जनत, मोहम्‍मद हारिस, संदीप लामिछाने
मिस्‍सीसुएगा पैंथर्स : शोएब मलिक, क्रिस गेल, आज़म ख़ान, जेम्‍स नीशम, कैमरन डेलपोर्ट, शाहनवाज़ दाहानी, टॉम कूपर
ब्रैंमप्‍टन वोल्‍व्‍स : हरभजन सिंह, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन, उसामा मीर, हुसैन तलत, उस्‍मान ख़ान, लॉगन वान बीक, जैन नोकोलस फ़्राइलिंक, मैक्‍स ओ डाउड
वैंकूवर नाइटर्स : मोहम्‍मद रिज़वान, रासी वान दर दुसैं, नवीन उल हक़, रीज़ा हैं‍डरिक्‍स, कोरबिन बॉश, नज़ीबुल्‍लाह ज़दरान, कार्तिक मयप्‍पन, रुबेन ट्रमपेलमन
मॉन्ट्रियल टाइगर्स : शाकिब अल हसन, आंद्रे रसल, क्रिस लिन, शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, अब्‍बास अफ़रीदी, ज़ाहिर ख़ान
टोरोंटो नेशनल्‍स : कॉलिन मनरो, शाहिद अफ़रीदी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, ज़मान ख़ान, सयम अयूब, अब्‍दुल्‍लाह शफ़ीक़, गेरहार्ड एरसमस।