बाबर : फ़ख़र के साथ हम 450 भी चेज़ कर लेते
पाकिस्तान कप्तान ने बताया स्कोर का पीछा करते हुए उनके और फ़ख़र के दिमाग़ में क्या चल रहा था
दन्याल रसूल
05-Nov-2023
फ़ख़र ज़मान की पारी से काफी प्रभावित हैं बाबर • Associated Press
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा है कि फ़ख़र ज़मान की फ़ॉर्म ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि पाकिस्तान 450 रनों का स्कोर भी हासिल कर लेता। पीसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बाबर और फ़ख़र अपनी अविजित 194 रनों की साझेदारी के बारे में बात कर रहे थे, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 25.3 ओवरों में ही 200 रन बना लिए थे और फिर 402 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए डकवर्थ-लुईस-स्टर्न प्रणाली के तहत 21 रनों से जीत हासिल की थी।
बाबर ने कहा, "मेरा मानना है कि जब तक फ़ख़र थे हम 450 रन भी चेज़ कर जाते। जब वह इस तरह की पारी खेलते हैं तो हम 90 प्रतिशत मैच जीतते हैं। हर छक्के के बाद मैं उनसे कहता था कि 'ठीक है और ज़बरदस्ती नहीं करनी है'। वह मुझे 'ठीक है' बोलता, लेकिन फिर ज़बरदस्ती भी कुछ छक्के लगाए थे। बाद में मैंने बोला कि 'जो मर्ज़ी हो वो करो बस आउट मत होना'। मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक।"
पूरे दिन बारिश का ख़तरा बना रहा था, लेकिन दूसरी पारी में जाकर उसका प्रभाव दिखाई दिया था। न्यूज़ीलैंड ने वनडे में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर (401) बनाया था और फिर बारिश के कारण दूसरी पारी की शुरुआत में देरी हुई थी। हालांकि, बाबर के मुताबिक़ पाकिस्तान ने स्कोर का पीछा उस अंदाज़ में किया था कि मैच पूरा होने वाला है।
बाबर ने कहा, "हमारे दिमाग़ में बारिश का ख़्याल एकदम नहीं था। जब अचानक से बादल आए तो हमारे दिमाग़ में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न आया और हम कोशिश कर रहे थे कि उस स्कोर से आगे ही रहें। हम विकेट भी बचाकर रखना चाहते थे। हम विकेट बचाकर मैच को क़रीब ले जाना चाहते थे। मैं विकेट बचा रहा था और फ़ख़र छोटी बाउंड्री का लाभ ले रहे थे और हमने निश्चित किया था कि रन-रेट पकड़ से दूर ना जाए।"
फ़ख़र ने विकेट की तारीफ़ करते हुए उसे बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा बताया। फ़ख़र ने इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इसे काफ़ी अहम बताया। 81 गेंदों में 126 रनों की पारी में फ़ख़र ने उतने छक्के लगाए दिए जितने पूरी पाकिस्तानी टीम ने मिलकर इस विश्व कप में नहीं लगाए थे। फ़ख़र की पारी की बदौलत पाकिस्तान उन दो में से एक टीम बनी जिसने 400 या उससे अधिक रन बनवाने के बाद वनडे मैच जीता और साथ ही सेमीफ़ाइनल में जाने की उनकी उम्मीदें भी ज़िंदा हैं।
फ़ख़र ने कहा, "इस विश्व कप में हम जितने भी विकेटों पर खेले हैं उनमें ये विकेट बेस्ट था। दूसरे ओवर से ही साफ़ हो गया था कि बल्लेबाज़ी के लिए विकेट काफ़ी अच्छा है। अगर साउदी और बोल्ट गेंद को स्विंग नहीं करा रहे हैं तो आपको पता होता है कि विकेट कितना अच्छा है। चार ओवर में ही जो हल्की स्विंग थी वो भी ख़त्म हो चुकी थी तो मुझे और भी आज़ादी मिल गई।"
"ये विश्व कप पारी है तो निश्चित तौर पर मेरी सबसे पसंदीदा पारियों में से एक है। हालांकि, अब मेरी सबसे बेहतरीन पारी 193 रनों वाली है जो मैंने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वॉन्डरर्स में खेली थी। ये पारी मैंने जिस परिस्थिति में खेली उससे मुझे काफ़ी ख़ुशी है।"
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं। @Danny61000