मैच (10)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े: शुभमन गिल ने आईपीएल प्लेऑफ़ के इतिहास में बनाया सर्वोच्च स्कोर

डेविड से छूटा गिल का कैच मुंबई के लिए पड़ा कितना महंगा?

Shubman Gill hit eight sixes on his way to his century, Gujarat Titans vs Mumbai Indians, IPL 2023 Qualifier 2, Ahmedabad, May 26, 2023

शुभमन गिल के बल्ले से निकले कई रिकॉर्ड  •  Associated Press

129 - आईपीएल प्लेऑफ़ के इतिहास में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ शुभमन गिल का स्कोर अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके पहले का उच्चतम स्कोर वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से बने 122 रन थे । सहवाग ने वर्ष 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए वह पारी खेली थी।
गिल की 129 रनों की ये पारी टी20 प्लेऑफ़ का भी तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वर्ष 2017 में रंगपुर राइडर्स के लिए क्रिस गेल के नाबाद 146 रन और वर्ष 2019 में कोमिला विक्टोरियंस के लिए तमीम इक़बाल की नाबाद 141 रनों की पारी के बाद गिल की ये पारी आती है। ये दोनों पारियां बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में ढाका डायनामाइट्स के ख़िलाफ़ बनी थीं।
233/3 - अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ गुजरात टाइटंस का 233 का टोटल आईपीएल के प्लेऑफ़ मैचों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे अधिक टोटल है। पिछला उच्चतम स्कोर वर्ष 2014 में क्वालीफ़ायर में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा 6 विकेट पर 226 था। शुक्रवार को बना टोटल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का सर्वोच्च स्कोर भी है।
94 - गिल ने 7वें ओवर से 16वें ओवर के बीच 36 गेंदों का सामना करते हुए 94 रन बनाए। इससे पहले केवल दो बल्लेबाज़ों ने ही एक आईपीएल पारी के बीच के ओवरों (7 से 16) के दौरान इससे अधिक रन बनाए हैं। वर्ष 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ क्रिस गेल (नाबाद 175 रनों की पारी) ने 108 रन और वर्ष 2011 में डेक्कन चार्जर्स के ख़िलाफ़ वीरेन्द्र सहवाग ने 107 रन बनाए थे।
3 - इस आईपीएल में गिल ने 3 शतक ठोक डाले हैं। गिल की तुलना में केवल विराट कोहली (2016) और जोस बटलर (2022) ने ही आईपीएल के एक सीज़न में चार-चार शतक बनाए हैं।
इस सीज़न गिल के ये तीनों शतक उनकी पिछली चार पारियों में आए हैं। ये मुक़ाम हासिल करके गिल ने माइकल क्लिंगर की बराबरी कर ली है। इसके पहले क्लिंगर ने टी20 ब्लास्ट 2015 में चार पारियों में तीन शतक लगाए थे।
851 - इस आईपीएल में शुभमन गिल ने अब तक 851 रन बना लिए हैं। आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए यह तीसरा सबसे बड़ा सीज़न है। कोहली ने वर्ष 2016 में 973 रन बनाए थे, जबकि बटलर ने पिछले साल यानी वर्ष 2022 में 863 रन बनाए थे।
23 - लक इंडेक्स की गणना के अनुसार टिम डेविड से गिल का छूटा कैच, मुंबई इंडियंस के लिए 23 रन महंगा पड़ा। जब टिम डेविड ने शुभमन गिल का कैच टपकाया तब तक गिल 19 गेंदों पर 30 रन बना चुके थे और इसमें उस गेंद पर लिया गया एक रन भी शामिल है। लक इंडेक्स के अनुसार अगर वो कैच लपक लिया जाता तो अन्य बल्लेबाज़ बची हुई 40 गेंदों में 76 रन बना पाते लेकिन गिल ने कैच छूटने के बाद बची हुई 40 गेंदों पर 99 रन बनाए यानी अन्य बल्लेबाज़ों की तुलना में 23 रन ज़्यादा बनाए।
12 - आईपीएल में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अब तक सबसे ज्यादा 12 शतक लग चुके हैं। आईपीएल की अन्य किसी टीम के ख़िलाफ़ इतने शतक नहीं लगे हैं। इसमें शुक्रवार को गिल के बल्ले से निकली 129 रनों की शतकीय पारी भी शामिल है। इन 12 शतकों में से छह शतक वर्ष 2022 के सीज़न की शुरुआत से आए हैं।
6 - आईपीएल के इस सीज़न में यह छठवीं बार है जब मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 200 से अधिक का स्कोर बना है। इसके पहले आईपीएल के किसी एक संस्करण में किसी भी टीम के ख़िलाफ़ इतनी बार 200+ स्कोर नहीं बना। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ विपक्षी टीमों ने पांच-पांच बार 200+ स्कोर खड़े किए हैं। ये दोनों टीमें इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर हैं। टी20 क्रिकेट मैचों के इतिहास में इससे पहले केवल दक्षिणी पंजाब (वर्ष 2020 में राष्ट्रीय टी20 कप में आठ) के ख़िलाफ़ ही एक टूर्नामेंट में छह या उससे अधिक 200+ का स्कोर बना है।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं.