मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
फ़ीचर्स

IPL एल क्लासिको - MI बनाम CSK यादगार मैच

धोनी, पोलार्ड, ब्रावो, रायुडू, मलिंगा ने अतीत में इस प्रतिद्वंदिता को शुरू किया, IPL 2025 में कौन विजयी होगा?

ओमकार मनकामे
22-Mar-2025
MS Dhoni and Rohit Sharma at the toss, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2023, Chennai, May 6, 2023

MS Dhoni और Rohit Sharma MI बनाम CSK मैचों का हिस्‍सा हैं  •  BCCI

इतने सालों में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) IPL की दो सबसे प्रसिद्ध टीम रही हैं, जिन्‍होंने हमें कई यादगार मैच दिए हैं। ये दोनों टीम इस सीज़न चेपॉक में IPL 2025 की शुरुआत एक दूसरे के ख़‍िलाफ़ करेंगी। चलिए एक नज़र इनके यादगार मैचों पर डालते हैं जिसने इस प्रतिद्वंदिता को 'IPL क्‍लासिको' नाम दिया।

चेन्‍नई, 2008 - CSK छह रनों से जीता

जब ये दोनों टीम पहली बार आपस में भिड़ी थी तो यह हाई स्‍कोरिंग नाखून चबा देने वाला मैच था। मैथ्‍यू हेडन और सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से CSK ने 208 रन बनाए। MI लगातार विकेट गंवा रही थी लेकिन चेज़ जारी था। अभिषेक नायर और हरभजन सिंह ने मिलकर टीम को वहां तक पहुंचा दिया जहां पर आखिरी चार गेंद में नौ रन चाहिए थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने CSK को जीत दिला दी।
कुछ सालों बाद हुआ यह मुक़ाबला भी रोमांचक था। MI ने सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत अच्‍छा चेज़ किया था, लेकिन एक विकेट पर 134 से स्‍कोर 8 विकेट पर 159 रन हो गया, जहां पर आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और फ‍िर अंतिम तीन गेंद पर 14 रन। Enter ड्वेन स्मिथ आए और उन्‍होंने 6, 4, 4 लगाकर MI को जीत दिला दी।
स्मिथ अब दूसरे खेमे में थे और CSK ने उनके अर्धशतक की बदौलत 158 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया। लेकिन लसित मल‍िंगा डेथ ओवरों के मास्‍टर थे और CSK को अभी भी आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। CSK के पास भी अपने डेथ ओवर के मास्‍टर थे, जहां एमएस धोनी ने कायरन पोलार्ड पर एक छक्‍का और एक चौका लगाकर तीन गेंद रहते जीत दिला दी।
दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद यह CSK का इस टीम के ख़‍िलाफ़ पहला मैच था, जो अब गत विजेता थे। हार्दिक पंड्या और डेब्‍यू कर रहे मयंक मारकंडे ने तीन-तीन विकेट लिए और CSK 166 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 118 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी थी। आखिरी तीन ओवर में 47 रन चाहिए थे। ड्वेन ब्रावो ने अगले दो ओवरों में 19 और 20 रन निकाले और केदार जाधव ने अंतिम ओवर में चौका लगाकर जीत दिला दी।

हैदराबाद, 2019 - MI एक रन से जीता

दोनों टीमों के लिए चौथा IPL ख़‍िताब दांव पर था। आखिरी ओवर में CSK को नौ रन चाहिए थे। घुटने में खून से लतपत शेन वॉटसन चौथी गेंद पर 80 रन पर रन आउट हो गए। आखिरी एक गेंद पर दो रन चाहिए थे। पहले तीन ओवर में 42 रन देकर 0 विकेट लेने वाले मलिंगा ने सटीक यॉर्कर शार्दुल ठाकुर को डाली और वह पगबाधा हो गए, जिससे MI ने ट्रॉफ़ी जीत ली।
अंबाती रायुडू की दमदार पारी से CSK ने 218 रन बनाए। इसके बाद MI ने भी 12 ओवर में 94 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। आखिरी आठ ओवरों में 125 रन चाहिए थे और आखिरी तीन ओवर में 48, कायरन पोलार्ड आए और छह चौके और आठ छक्‍के लगाते हुए MI को आखिरी गेंद पर जीत दिला गए।

नवी मुंबई, 2022 - CSK तीन विकेट से जीता

IPL 2022 की बड़ी नीलामी के बाद MI और CSK दोनों संघर्ष कर रही थी। तो यह अंक तालिका की दो सबसे नीचे रहने वाली टीमों के बीच मैच था। तिलक वर्मा की नाबाद 43 गेंद में 51 रन की पारी से MI ने 155/7 बनाए। इससे पहले मुकेश चौधरी ने उनके शीर्ष क्रम को उखाड़ फ़ेंका था। डेनियल सैम्‍स लगातार CSK की बल्‍लेबाज़ी यूनिट को परेशान कर रहे थे। CSK को आखिरी चार गेंद में 16 रन चाहिए थे और धोनी के सामने जयदेव उनादकट थे। धोनी ने 6, 4, 2 और 4 रन बनाकर जीत दिला दी।