मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तीन विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में नूर के बराबर आए हेज़लवुड

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला, जिससे उन्‍होंने ऑरेंज कैप टेबल में आगे बढ़ने का मौक़ा गंवाया

Josh Hazlewood picked 3 for 14 in a riveting three-over spell, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025, Bengaluru, April 18, 2025

Josh Hazlewood ने शुक्रवार को तीन विकेट लिए  •  BCCI

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड का शीर्ष स्‍थान अभी भी नहीं बदला है और शनिवार के डबल-हेडर को देखते हुए ऐसा होता भी नहीं दिख रहा, लेकिन पर्पल कैप सूची में एक नया नंबर 2 - या यहां तक ​​कि संयुक्त लीडर है। शुक्रवार रात को IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को घर में लगातार तीसरी हार देने के बाद लीडरबोर्ड हालात कुछ इस तरह हैं।
RCB ने इस सीज़न घर में अपने तीन मैच गंवाए हैं लेकिन जॉश हेज़लवुड ने PBKS के ख़‍िलाफ़ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। ऐसा करके उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस (MI) के हार्दिक पंड्या, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के ख़लील अहमद को पीछे छोड़ा जिनके नाम 11 विकेट हैं। साथ ही उन्‍होंने गुजरात टाइटंस (GT) के प्रसिद्ध कृष्‍णा, आर साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और DC के ही मिचेल स्‍टार्क को भी पछाड़ा जिनके नाम 10 विकेट हैं। वहीं RCB के ख़‍िलाफ़ 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले PBKS के अर्शदीप सिंह के भी अब 10 विकेट हैं।
हेज़लवुड के अब 12 विकेट हो गए हैं और उन्‍होंने शीर्ष पर मौजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के नूर अहमद की बराबरी कर ली है। दोनों ही गेंदबाज़ों ने सात मैच खेले हैं, जिसमें नूर की इकॉनमी 7.12 है और हेज़लवुड की इकॉनमी 8.17 है।
निकोलस पूरन (LSG) नंबर एक पर हैं, बी साई सुदर्शन (GT) नंबर दो पर हैं और मिचेल मार्श (LSG) नंबर तीन पर हैं। जबकि चौथे स्‍थान पर सूर्यकुमार यादव (MI) बने हुए हैं।
PBKS के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के पास नंबर चार पर सूर्यकुमार या तीसरे स्‍थान पर मौजूद मार्श के क़रीब पहुंचने का मौक़ा था लेकिन वह RCB के ख़‍िलाफ़ 10 गेंद में सात रन ही बना सके और पांचवें स्‍थान पर ही बने हुए हैं। विराट कोहली के पास भी यही मौक़ा था लेकिन वह भी इस मैच में केवल एक रन पर आउट हो गए और छठे स्‍थान पर बने हुए हैं।