न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़
ब्लेयर टिकनर ने यूएई के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह
जेकब डफ़ी लेंगे। डफ़ी ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी में भारत के ख़िलाफ़ खेला था। नवजात शिशु के साथ समय बिताने के लिए ब्लेयर ने अपना नाम वापस लिया है।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बच्चे का जन्म एक विशेष मौक़ा होता है और हमें ख़ुशी है कि हम ब्लेयर को घर रूकने का समर्थन कर रहे हैं। हमारी टीम में पारिवारिक माहौल है और ब्लेयर को इसके लिए पूरा समर्थन है। जेकब पहले भी हमारी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पास वह अनुभव और हुनर हैं और हम उनका दुबई में स्वागत करते हैं।"
न्यूज़ीलैंड ने इस दौरे पर अपनी कम अनुभव वाली टीम भेजी है, जिसमें फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, ऐडम मिल्न, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स और ईश सोढ़ी जैसे नियमित नाम नदारद हैं। न्यूज़ीलैंड को इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से करनी है।