मैच (18)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL (2)
एशिया कप (2)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

यूएई सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड टीम में ब्लेयर की जगह डफ़ी

नवजात शिशु के साथ समय बिताने के लिए ब्लेयर ने अपना नाम वापस लिया

Jacob Duffy dismissed Rahul Tripathi, India vs New Zealand, 1st T20I, Ranchi, January 27, 2023

जेकब डफ़ी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी में भारत दौरे पर खेला था  •  BCCI

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर ने यूएई के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया है और उनकी जगह जेकब डफ़ी लेंगे। डफ़ी ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी में भारत के ख़िलाफ़ खेला था। नवजात शिशु के साथ समय बिताने के लिए ब्लेयर ने अपना नाम वापस लिया है।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बच्चे का जन्म एक विशेष मौक़ा होता है और हमें ख़ुशी है कि हम ब्लेयर को घर रूकने का समर्थन कर रहे हैं। हमारी टीम में पारिवारिक माहौल है और ब्लेयर को इसके लिए पूरा समर्थन है। जेकब पहले भी हमारी अंतर्राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पास वह अनुभव और हुनर हैं और हम उनका दुबई में स्वागत करते हैं।"
न्यूज़ीलैंड ने इस दौरे पर अपनी कम अनुभव वाली टीम भेजी है, जिसमें फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, ऐडम मिल्न, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स और ईश सोढ़ी जैसे नियमित नाम नदारद हैं। न्यूज़ीलैंड को इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से करनी है।