मैच (12)
CPL 2024 (2)
T20 Blast (3)
IRE Women vs ENG Wome (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (2)
ख़बरें

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए सउद शकील पाकिस्तान के उपकप्तान, नसीम शाह की वापसी

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कामरान ग़ुलाम, मोहम्मद अली और मोहम्मद हुरैरा को भी मौक़ा

Naseem Shah flies in his follow-through, Pakistan vs New Zealand, 2nd Test, Karachi, 1st day, January 02, 2023

नसीम शाह की 13 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए शान मसूद की अगुवाई वाली 17-सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान शाहीन के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ों कामरान ग़ुलाम और मोहम्मद हुरैरा टीम में नए चेहरे हैं, जबकि इमाम-उल-हक़, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद नवाज़, नोमान अली और साजिद ख़ान को टीम से बाहर किया गया है।
चोटिल चल रहे तेज़ गेंदबाज़ों हसन अली और मोहम्मद हसन जूनियर के नाम पर चर्चा नहीं हुई, वहीं चोट से उबर रहे तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह की 13 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है।
मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सउद शकील को टीम का उपकप्तान बनाया गया है और वह शाहीन शाह अफ़रीदी की जगह लेंगे। अगस्त 2024 से अप्रैल 2025 के बीच पाकिस्तान को कुल नौ टेस्ट, 17 वनडे और 14 T20I खेलने हैं, जिसे देखते हुए यह फ़ैसला किया गया है ताकि तेज़ गेंदबाज़ अफ़रीदी का वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा सके।
2023-24 के घरेलू सीज़न में ग़ुलाम ने 11 प्रथम श्रेणी मैचों में 1025 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान शाहीन की तरफ़ से खेलते हुए बांग्लादेश ए के ख़िलाफ़ एक नाबाद शतक भी लगाया था। वह 2022-23 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में भी टेस्ट टीम में आए थे, लेकिन तब उन्हें मौक़ा नहीं मिला था।
वहीं हुरैरा ने हाल ही में बांग्लादेश ए के ख़िलाफ़ दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने पिछले दो प्रथम श्रेणी घरेलू सीज़न में क्रमशः 1024 और 961 रन बनाए हैं। वह भी जुलाई 2023 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी टेस्ट दल के सदस्य थे, लेकिन उन्हें मौक़ा नहीं मिला।
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अली 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनकी वापसी हुई है। उन्होंने इस साल 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 47 विकेट लिए और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पारी में छह विकेट के साथ मैच में कुल नौ विकेट लिया था।
इस सीरीज़ का पहला मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी में शुरू होगा। दूसरा मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कराची में होगा।
पाकिस्तानी दल: शान मसूद (कप्तान), सउद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अबदुल्लाह शफ़ीक़, अबरार अहमद, बाबर आज़म, कामरान ग़ुलाम, ख़ुरर्म शहज़ाद, मीर हम्ज़ा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आग़ा, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफ़रीदी