मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

नॉर्खिए की हुई वापसी, मारक्रम करेंगे टी20 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका की कप्तानी

रयान रिकेल्टन और ओटनिएल बार्टमैन को मिला बुलावा, कर सकते हैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण

Anrich Nortje celebrates with Kagiso Rabada the dismissal of Virat Kohli, India vs South Africa, 1st T20I, Thiruvananthapuram, September 28, 2022

कगिसो रबाडा के साथ होंगे एनरिख़ नॉर्खिया  •  BCCI

अनरिख़ नॉर्खिए 2024 टी20 विश्व कप के साथ लगभग नौ महीने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। IPL में हिस्सा ले रहे नॉर्खिया को टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ़्रीका की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है जिसकी कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे। SA20 में दमदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर रयान रिकल्टन और तेज़ गेंदबाज़ ओटनिएल बार्टमैन को भी टीम में बुलाया गया है और वे अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण करने के लिए तैयार हैं।
SA20 में रिकेल्टन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे और उन्होंने हाल ही में खेले गए CSA टी20 चैलेंज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाए थे। पिछले साल वनडे से संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक के लिए यह आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट हो सकता है। साउथ अफ़्रीका ने चार तेज़ गेंदबाज़ों को टीम में शामिल किया है जिसमें नॉर्खिया, बार्टमैन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कट्ज़ी शामिल हैं। लुंगी न्गीदी और नांद्रे बर्गर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है। केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन के साथ ही तबरेज़ शम्सी को स्पिनर के रूप में चुना गया है। मार्को यानसन इकलौते ऑलराउंडर हैं।
मारक्रम, हाइनरिक क्लासन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में टीम का मध्यक्रम काफ़ी मजबूत है। फ़ाफ़ डुप्लेसी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। रासी वैन डर डूसेन और मैथ्यू ब्रीट्जके को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन वे दूसरे दर्जे की टीम के साथ यात्रा करेंगे जो विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ खेलेंगे।
टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ़्रीका की टीम: एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनिएल बार्टमैन, जेराल्ड कट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हाइनरिक क्लासन, केशव महाराज, डेविड मिलर, अनरिख़ नॉर्खिए, कगिसो रबाडा, रयान रिकल्टन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

फ‍िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीका और महिला क्रिकेट संवाददाता हैं