तस्कीन अहमद को चोट के बावजूद मिली टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में जगह
जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई सीरीज़ के दौरान हुआ था तस्कीन को साइड स्ट्रेन
मोहम्मद इसाम
14-May-2024
तस्कीन अहमद ने जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सीरीज़ में किया था अच्छा प्रदर्शन • AFP/Getty Images
2024 टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में तस्कीन अहमद को शामिल किया है। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई सीरीज़ के दौरान साइड स्ट्रेन झेलने वाले तस्कीन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। विश्व कप शुरू होने से पहले अब वह कुछ हफ़्तों तक अपनी इस चोट का इलाज कराएंगे।
नजमुल हुसैन शांतो को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और साथ ही 2007 से अब तक हुए सभी टी20 विश्व कप खेलने वाले अनुभवी शाकिब अल हसन को भी जगह मिली है। इस साल सफे़द गेंद की क्रिकेट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लिटन दास को भी टीम में जगह मिली है। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ तंजिम हसन को मोहम्मद सैफुद्दीन पर तरजीह दी गई है।
श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ छह टी20 मैचों में केवल 79 रन बनाने के बाद भी टीम में शामिल किए गए लिटन को मुख्य चयनकर्ता का समर्थन मिला है।
मुख्य चयनकर्ता गाज़ी अशरफ ने कहा, "हमें लिटन की जगह लेने के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी। कन्कशन सब को ध्यान में रखते हुए हमें टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ रखने की ज़रूरत थी। हमने अनामुल हक बिजॉय के बारे में बात की थी लेकिन फिर ख़राब फ़ॉर्म के बाद भी हम लिटन पर भरोसा बनाए रखना चाहते थे। वह अपनी बल्लेबाज़ी पर काम कर रहे हैं।"
मई में बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अमेरिका का दौरा करना है। तस्कीन इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में 8 जून को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना अभियान शुरू करना है।
बांग्लादेश की टीम:
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप-कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंज़ीद हसन, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफ़िजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम , तन्ज़ीम हसन
रिजर्व: हसन महमूद, आफ़िफ़ हुसैन
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84