वेस्टइंडीज़ वनडे टीम में हेटमायर और थॉमस को बुलावा
निकोलस पूरन और जेसन होलडर उपलब्ध नहीं, कीमो पॉल चाेटिल
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-Jul-2023
शिमरॉन हेटमायर को लंबे समय बाद टीम में जगह मिली है • AFP
भारत के ख़िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ ने शिमरॉन हेटमायर और ओशेन थॉमस को वनडे टीम में चुना है। क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के मुताबिक निकोलस पूरन और जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और कीमो पॉल चोट की वजह से बाहर हुए।
तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कारिया की भी रिहैब के बाद टीम में वापसी हुई है, वहीं बायें हाथ के स्पिनर गुदाकेश मोती भी निचली कमर की चोट से उबर चुके हैं।
हेटमायर को वेस्टइंडीज़ की वनडे विश्व कप क्वालिफ़ायर टीम में जगह नहीं मिली थी क्योंकि प्रबंधन उनको मौक़ा देना चाहता था जिन्होंने पिछली सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज़ वनडे विश्व कप में क्वालिफ़ाई करने से चूक गया जहां वे सात में से चार मैच हार गए। हेटमायर पिछली बार वेस्टइंडीज़ के लिए अगस्त 2022 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 सीरीज़ में खेली थी। वहीं पिछला वनडे वह जुलाई 2021 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बारबेडोस में खेले थे।
तेज़ गेंदबाज़ थॉमस भी पिछला वनडे दिसंबर 2021 में खेले थे लेकिन फ़िटनेस समस्या के कारण वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट 2022 में खेले जब वह लंका प्रीमियर लीग में उतरे थे।
बारबेडोस के केसिंग्टन ओवल मं पहले दो वनडे 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे, तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।