आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा मंगलवार को मुंबई में 2023 वनडे विश्व कप के
जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान की टीम पांच स्थानों पर अपने नौ लीग मैच खेलेगी। हालांकि पाकिस्तान का यह निर्धारित शेड्यूल अन्य टीमों से थोड़ा अलग है क्योंकि अन्य टीमें लगभग 10 अलग-अलग शहरों में अपने लीग मैच खेलेंगी।
पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 6 और 12 अक्तूबर को हैदराबाद में दोनों क्वालीफ़ाइंग टीमों के साथ करेगा। इसके बाद 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में उनका मैच भारत से होगा। इस मैच के बाद उन्हें बेंगलुरु के लिए रवाना होना होगा, जहां 20 अक्तूबर को वे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। इसके बाद चेन्नई में 23 अक्तूबर को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ उनका मैच है। इसके बाद चेन्नई में ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनका मैच है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच का स्थान बदलने को कहा था। वे ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में खेलना चाह रहे थे। हालांकि इस मांग को नहीं स्वीकारा गया।
31 अक्तूबर को पाकिस्तान की टीम कोलकाता में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना मैच खेलेगी। इसके बाद चार नवंबर को उन्हें फिर से बेंगलुरु जाना होगा, जहां उन्हें न्यूज़ीलैंड से भिड़ना है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम वापस कोलकाता आएगी, जहां 12 नवंबर को उनका मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ है।
मंगलवार को मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान आईसीसी और बीसीसीआई ने बहुप्रतीक्षित विश्व कप का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट शुरु होने में अब सिर्फ़ 100 दिन बाक़ी हैं। ग़ौरतलब है कि 2015 और 2019 विश्व कप के कार्यक्रम 12 महीने पहले ही जारी कर दिए गए थे।
इस विश्व कप के 45 लीग मैच भारत के 10 शहरों धर्मशाला, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाएंगे। 2019 के विश्व कप की तरह इस विश्व कप में भी सभी 10 देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लीग चरण में भिड़ेंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।
भले ही विश्व कप का शेड्यूल आ चुका है लेकिन पाकिस्तान की तरफ़ से अभी तक इस बात कि आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वह भारत आएंगे या नहीं। पाकिस्तान ने 2016 टी20 विश्व कप के बाद से कभी भी भारत की यात्रा नहीं की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के द्वारा हाल ही में कहा गया था कि वह पाकिस्तान की भागीदारी पर सोच विचार कर रहे हैं। उचित समय पीसीबी को सारी जानकारी दे दी जाएगी।