मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

रेटिंग्स : भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने में तिलक, ऋतुराज और साई किशोर रहे अव्वल

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बड़ी जीत में वॉशिंगटन सुंदर का सहारा भी बेहतरीन रहा

Tilak Varma smashed 55 off just 26 balls, Bangladesh vs India, Semi-final, Asian Games, Hangzhou, 6 October, 2023

तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की  •  AFP/Getty Images

भारत ने पुरुष क्रिकेट के सेमीफ़ाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंदते हुए एशियन गेम्स में अपने लिए एक और मेडल सुनिश्चित कर लिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने नौ विकेट पर केवल 96 रन ही बनाए। भारत के लिए लगभग सभी गेंदबाज़ सफल रहे, लेकिन साई किशोर (3/12) और वॉशिंगटन सुंदर (2/15) की जोड़ी सफलतम रही।

जवाब में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में ही डक पर आउट हुए लेकिन फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (26 गेंदों पर 40 नाबाद, 4 चौके और 3 छक्के) और तिलक वर्मा (26 गेंदों पर 55 नाबाद, 2 चौके और 6 छक्के) की बल्लेबाज़ी के चलते मैच केवल 9.2 ओवरों में ख़त्म हो गया।

क्या सही, क्या ग़लत?

ऐसे मैच के बाद ग़लती निकालना शायद सही नहीं, लेकिन दो-चार मौक़ों पर भारत की फ़ील्डिंग थोड़ी ढीली नज़र आई। इसके अलावा अर्शदीप सिंह अभी भी इन पिचों पर उपयुक्त गेंदबाज़ी की रणनीति नहीं बना पाए हैं।
इसके अलावा अधिकतर चीज़ें बिल्कुल सही रहीं। भारतीय स्पिनरों ने पिच का फ़ायदा उठाते हुए गति और लाइन की विविधता से बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को परेशान किया। इसके बाद भारतीय शीर्ष क्रम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए एक कठिन पिच पर रन बनाना बहुत आसान दिखाया।

प्लेयर रेटिंग्स (1 से 10, 10 सर्वश्रेष्ठ)

यशस्वी जायसवाल, 4.5: जायसवाल ने आज फ़ील्डर के तौर पर बढ़िया योगदान दिया और स्लिप पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा। बल्ले से उनका शॉट बिल्कुल सही था, लेकिन थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे कि गेंद सीधे शॉर्ट फ़ाइन लेग के हाथों में चली गई।
ऋतुराज गायकवाड़, 10: आज ऋतुराज लगभग हर विभाग में अधिनायक नज़र आए। उन्होंने जल्दी से पिच का मिज़ाज पढ़ा और तीन ओवर के बाद 16 ओवर स्पिन से ही डलवाए। इस बीच उन्होंने परवेज़ हुसैन इमॉन का अच्छा कैच भी लपका। बल्ले से भले ही तिलक ने आखिरकार उन्हें आउटस्कोर किया, लेकिन नींव उनके कप्तान ने ही रखी थी। उन्होंने रिपोन मोंडल को खेलते हुए बेहतरीन कट के साथ अपनी स्कोरिंग की शुरुआत की और फिर सीमर के अगले ओवर में दो छक्के और दो चौके मारकर मैच को लगभग ख़त्म कर दिया।
तिलक वर्मा, 10: तिलक के लिए भी यह परफ़ेक्ट आउटिंग रहा। उनको गेंद से दो ओवर मिले और इसमें उन्होंने एक विकेट निकालते हुए किफ़ायती गेंदबाज़ी की। बल्ले से उनका रवैय्या ज़बरदस्त रहा और छह छक्कों में शायद सबसे बढ़िया शॉट रहा बाएं हाथ के सीमर मृत्युंजय चौधरी की लेंथ गेंद पर कलाई का उपयोग करते हुए मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच में खेला गया एक हवाई फ़्लिक।
जितेश शर्मा, कोई अंक नहीं: जितेश एक बार फिर स्टंप्स के पीछे काफ़ी आश्वस्त नज़र आए, हालांकि बांग्लादेश पारी के आख़िरी लम्हों में उनसे एक रन आउट का मौक़ा ज़रूर छूटा था। उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला।
शिवम दुबे, 8: इस पिच पर दुबे के लिए किसी ख़ास मदद की उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन उनका इकलौता ओवर ठीक ही था। एक गेंद पर लेग स्टंप के बाहर जाने पर उन्हें एक छक्का खाना पड़ा। उन्होंने एक अच्छा कैच भी पकड़ा।
रिंकू सिंह, कोई अंक नहीं: रिंकू ने भी आज दो कैच पकड़े, हालांकि आईपीएल के समय से आप उनसे सुरक्षित फ़ील्डिंग की उम्मीद ही रखते हैं। उन्हें बल्लेबाज़ी का मौक़ा नहीं मिला।
साई किशोर, 9.5: आज एक बार फिर साई किशोर ने बेहतरीन स्पेल डाली और उनको इसका ईनाम भी मिलता रहा। अपने क़द का फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने गेंद को टप्पे पर रखते हुए सूक्ष्म परिवर्तन किए और जब भी उन्होंने गति को थोड़ा कम किया, तब बल्लेबाज़ों को फंसाया। उनकी फ़ील्डिंग भी लगातार अच्छी रही है और फ़ाइनल में शायद वह बल्ले से भी अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
वॉशिंगटन सुंदर, 9: सुंदर की गेंदबाज़ी भी काफ़ी चतुर रही। उन्होंने तेज़ गति से गेंद को डालते हुए टर्न हासिल किया और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया। एक ही ओवर में सैफ़ हसन और ज़ाकिर हसन को आउट करते हुए उन्होंने बांग्लादेश की पारी को पावरप्ले में ही झकझोर कर रख दिया।
शाहबाज़ अहमद, 6.5: शाहबाज़ को दो ही ओवर मिले लेकिन उसमें भी एक विकेट लेकर उन्होंने प्रभावित किया।
रवि बिश्नोई, 7: बिश्नोई को आज विरोधी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार देखते हुए काफ़ी लेट गेंदबाज़ी पर लाया गया था। उन्होंने तेज़ गति बरक़रार रखते सुरक्षात्मक गेंदबाज़ी की। उन्हें एक एक विकेट भी मिला, हालांकि आख़िर में जाकेर अली ने उनके विश्लेषण को थोड़ा बिगाड़ा।
अर्शदीप सिंह, 7: अर्शदीप के विश्लेषण (3 ओवर में 1/10) देखने में आकर्षक हैं, लेकिन उन्होंने एक ओवर तो आख़िरी बल्लेबाज़ को ही डाला। नई गेंद से उनसे थोड़ी दिशाहीन गेंदबाज़ी भी हुई। हालांकि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को उन्होंने ओवर द विकेट कोण से परेशान ज़रूर किया। फ़ाइनल में देखना दिलचस्प होगा कि अर्शदीप इन दो मैचों से मिले सबक को कैसे अपने गेम में लाते हैं।

देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं