चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए इबादत हुसैन
उनकी जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
22-Aug-2023
एशिया कप में हम इबादत का सैल्यूट नहीं देख पाएंगे • AFP/Getty Images
घुटने की चोट के कारण बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के दौरान लगी थी। एशिया कप दल में उनकी जगह 20 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ तंज़िम हसन लेंगे। अब देखना होगा कि इबादत विश्व कप तक फ़िट हो पाते हैं या नहीं?
इबादत के नाम 12 वनडे मैचों में 23 की शानदार औसत से 22 विकेट दर्ज हैं। बीसीबी के मुख्य फ़िजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने बताया कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम इबादत के फ़िटनेस को प्राथमिकता देंगे। इसके लिए अगर ज़रूरत हो, तो विदेश से भी सहायता ली जाएगी।
वहीं इबादत की जगह चुने गए तंज़िम के नाम 37 लिस्ट ए मैचों में 57 विकेट दर्ज है। हाल ही में श्रीलंका में हुए इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने तीन मैचों में नौ विकेट झटके थे, जबकि ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में उनके नाम 17 विकेट थे।