मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गुजरात ने रॉबिन मिंज और राजस्थान ने एडम ज़ैम्पा के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

राजस्थान ने ऑलराउंडर और गुजरात ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ को किया साइन

Tanush Kotian poses with the signed match ball after his five-for in the second innings, Mumbai vs UP, Ranji Trophy 2023-24, Day 4, Mumbai, January 29, 2024

तनुष कोटियान ने रणजी ट्रॉफ़ी में किया था अदभुत प्रदर्शन  •  ESPNcricinfo Ltd

गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज की जगह पर बी आर शरत को साइन किया है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने एडम ज़ैम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी टीम में शामिल किया है। मिंज हाल ही में सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और वह पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं। ज़ैम्पा ने निजी कारणों से अपना नाम वापस लिया है।
बी आर शरत विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। अब तक उन्होंने 28 टी20 मैच खेलने के साथ ही 20 फ़र्स्ट-क्लास और 43 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। टी20 में उन्होंने 328 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया है।
हाल ही में मुंबई ने 42वीं रणजी ट्रॉफ़ी का ख़िताब अपने नाम किया है और उनकी इस जीत में तनुष कोटियान ने शानदार ऑलराउंड योगदान दिया था। मुंबई के लिए 23 टी20, 26 फ़र्स्ट-क्लास और 19 लिस्ट-ए मैच खेल चुके कोटियान को भी उनकी बेस प्राइस 20 लाख रूपये में साइन किया गया है।