रणजी ट्रॉफ़ी : चोटिल हनुमा विहारी ने बाएं हाथ से की बल्लेबाज़ी
पहले दिन विहारी के बाएं हाथ की कलाई फ़्रैक्चर हो गई थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
01-Feb-2023
इस चोट के बाद विहारी लगभग छह सप्ताह तक ऐक्शन से बाहर रह सकते हैं • AFP/Getty Images
आंध्रा के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट की यादों को ताज़ा करते हुए मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी क्वार्टर-फ़ाइनल के दूसरे दिन बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी की। पहले दिन आवेश ख़ान के बाउंसर को डिफ़ेंड करने के दौरान विहारी के बाएं हाथ की कलाई पर चोट लग गई थी। उस समय वह 37 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे।
चोट लगने के बाद विहारी का एक्स-रे किया गया, जहां उनकी कलाई में फ़्रैक्चर निकला। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि विहारी को इस चोट से उबरने में कम से कम पांच से छह सप्ताह लग सकते हैं। टीम मैनेजमेंट ने निर्णय लिया था कि वह ज़रूरत पड़ने पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे।
संबंधित
रणजी ट्रॉफ़ी राउंड अप : सरफ़राज़ की भूख जारी, मयंक ने उपवास तोड़ा
रणजी ट्रॉफ़ी 2022-23 : आंध्रा को मिला भाग्य का साथ, मुंबई प्रतियोगिता से बाहर
रहाणे : रणजी ट्रॉफ़ी में ग्रुप स्टेज के मैच भी पांच दिनों के हो
पटना से लेकर नाडियाड तक : कैसे बिहार बना रणजी ट्रॉफ़ी प्लेट चैंपियन
मिलिए रणजी क्वार्टर-फ़ाइनल में जलवा बिखेरने वाले कर्नाटका के एम वेंकटेश से
अंततः विहारी को फिर से अंतिम विकेट के रूप में मैदान पर आना पड़ा। अपनी टूटी हुई कलाई को बचाने के लिए उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी की और लगभग एक ही हाथ से गेंदों को ब्लॉक किया। इस दौरान उन्होंने आवेश ख़ान का एक पूरा ओवर खेला।
लंच के समय तक विहारी ने लगभग 10 ओवर बल्लेबाज़ी करते हुए ललित मोहन के साथ 26 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने आवेश और कुमार कार्तिकेय की गेंदों पर दो चौके भी लगाए। हालांकि लंच के तुरंत बाद वह ऑफ़ स्पिनर सारांश जैन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। आंध्रा की पहली पारी 379 रन पर समाप्त हुई।
सिडनी में भी विहारी ने हैमस्ट्रिंग चोट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए आर अश्विन के साथ मिलकर भारत के लिए टेस्ट बचाया था।