मैच (22)
एशिया कप (2)
IND-A vs AUS-A (1)
PAK vs SA (1)
ZIM vs NAM (1)
WCPL (2)
CPL (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Australia 1-Day (2)
IND W vs AUS W (1)
IRE vs ENG (1)
ख़बरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी से पहले इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे राहुल और जुरेल

दोनों ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ दूसरा अनाधिकृत टेस्ट खेलेंगे

KL Rahul was out for a six-ball duck, India vs New Zealand, 1st Test, Bengaluru, 2nd day, October 17, 2024

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में राहुल को सिर्फ़ एक मैच मिला था  •  Getty Images

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट का हिस्सा होंगे। वे बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, जबकि यह मैच अगले दिन गुरुवार से मेलबर्न में शुरू होगा।
ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वे इस मैच के जरिये कुछ गेम टाइम हासिल करना चाहेंगे। दोनों खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का भी हिस्सा थे, लेकिन राहुल को सिर्फ़ एक जबकि जुरेल को एक भी मैच खेलने का मौक़ा मिला था।
इस सीरीज़ के पहले अनाधिकृत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए को सात विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने पहली पारी में छह विकेट लिए, जबकि साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। देवदत्त पड़िक्कल ने भी 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
हालांकि इस मैच में एक विवाद भी हुआ। अंतिम दिन का खेल के शुरू होने से पहले अंपायर्स द्वारा गेंद बदले जाने के कारण इंडिया ए टीम विवाद में उलझ गई। स्टंप माइक पर विकेटकीपर इशान किशन को अंपायर्स के इस निर्णय को "मूर्खतापूर्ण" करार देते हुए सुना गया। हालांकि यह विवाद अब थम गया है।
भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और पर्थ के पुराने मैदान वाका में अभ्यास करेगी। भारत का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के दूसरे स्टेडियम ऑप्टस में शुरू होगा, जहां भारत आख़िरी बार 2018-19 में खेला था।