थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: मोहित-स्पेंसर और उमेश की अद्भुत डेथ ओवर गेंदबाज़ी के दम पर गुजरात ने मुंबई को हराया
कप्तानी डेब्यू पर शुभमन गिल को मिली जीत, हार्दिक को मिली पुरानी टीम के ख़िलाफ़ हार
नीरज पाण्डेय
24-Mar-2024
मोहित शर्मा ने काफ़ी अहम मौक़ों पर चटकाए विकेट • BCCI
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की नई (मुंबई इंडियंस) और उनकी पुरानी (गुजरात टाइटंस) टीम के बीच की भिड़ंत काफ़ी रोमांचक रही। हालांकि, इस मैच में बाज़ी मारी GT ने और उनके नए कप्तान शुभमन गिल ने विजय के साथ अपने कप्तानी के सफ़र का आगाज़ किया है। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई छह रनों से यह मैच हार गई। मुंबई को हार तब मिली जब उन्हें आख़िरी पांच ओवर में 43 रन चाहिए थे और उनके सात विकेट भी बचे थे।
इस मैच का हीरो कौन था?
इस मैच में मुंबई के लिए सबसे बड़े हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से गुजरात को कम से कम 25-30 रन कम बनाने दिए। बुमराह को पावरप्ले में पहले तीन ओवर तक गेंदबाज़ी नहीं मिली थी, लेकिन चौथे ओवर में आते ही उन्होंने रिद्धिमान साहा को आउट किया। इसके बाद उन्होंने पारी का 13वां, 17वां और 19वां ओवर फेंका। 19वें ओवर में उन्होंने खतरनाक दिख रहे राहुल तेवतिया को खामोश रखा। कुल मिलाकर बुमराह ने चार ओवर में केवल 14 रन देकर तीन विकेट झटके।
गुजरात के लिए इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आने वाले मोहित शर्मा ने हीरो बनने का काम किया। मोहित ने अपने चार ओवर के स्पेल के आख़िरी दोनों ओवर में एक-एक विकेट लिए और ये विकेट काफ़ी बड़े रहे। उनके इन दो विकेटों की बदौलत गुजरात को वापसी का मौक़ा मिला था। मोहित ने चार ओवर में 32 रन खर्च किए जिसमें 19 तो उनके पहले ही ओवर में आए थे।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
बुमराह द्वारा फेंका गया गुजरात की पारी का 17वां ओवर एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। 17वें ओवर में बुमराह ने तीन गेंद के अंदर साई सुदर्शन और डेविड मिलर को चलता किया। दोनों ही बल्लेबाज़ सेट थे और बड़े शॉट्स खेलने के लिए देख रहे थे। ख़ास तौर पर मिलर आख़िरी के ओवरों में अधिक खतरनाक बन जाते हैं। हालांकि, बुमराह ने तीन गेंद के अंदर दोनों को चलता करते गुजरात की पारी से अहम रन कम किए थे।
अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने पहले ओवर में इशान किशन और तीसरे ओवर में अच्छे दिख रहे नमन धीर को आउट करके शुरुआत में ही मैच को मोड़ने की कोशिश की थी। हालांकि, रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 77 रनों की साझेदारी से एक और टर्निंग प्वाइंट आया और मैच मुंबई के लिए आसान दिखने लगा।
मोहित शर्मा ने 16वें ओवर में सेट डेवाल्ड ब्रेविस और 18वें ओवर की आख़िरी गेंद पर टिम डेविड को आउट करके मैच में बड़ा टर्निंग प्वाइंट ला दिया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
गुजरात ने दिखाया है कि वे किसी भी हाल से मैच को मोड़ना जानते हैं। गेंदबाज़ी गुजरात की बड़ी मज़बूती रही है और इस मैच में भी उन्होंने यह करके दिखाया है। गिल के लिए कप्तान के रूप में पहला मैच ही जीतना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। मुंबई की यह पुरानी आदत रही है कि वे टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ करते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।