मैच (18)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
एशिया कप (2)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

GT ने शमी तो MI ने मदुशंका का ढूंढा रिप्लेसमेंट

MI ने मफ़ाका जबकि GT ने संदीप वारियर को अपने साथ जोड़ा है

Kwena Maphaka returned to break the 171-run partnership, South Africa vs India, 1st semi-final, Under-19 World Cup, Benoni, February 6, 2024

अंडर 19 विश्व कप में मफ़ाका ने काफ़ी प्रभावित किया था  •  ICC/Getty Images

IPL की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने दो अहम और चोटिल खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।
MI ने श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका की जगह पर अंडर 19 विश्व कप में प्रभावित करने वाले वेना मफ़ाका को अपने साथ जोड़ा है। वहीं GT ने मोहम्मद शमी की जगह पर संदीप वारियर को दल में शामिल किया है।
वारियर को IPL में अब तक पांच मैच खेलने का अनुभव है। यह सभी मैच उन्होंने 2019 से 2021 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2013-15) और MI (2023) का भी हिस्सा रह चुके हैं लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाया था।
शमी के अलावा GT शुरुआती सीज़न में मैथ्यू वेड को भी मिस करेगा। वेड को शेफ़ील्ड शील्ड फ़ाइनल खेलना है इसलिए वह पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। झारखंड के रॉबिन मिन्ज़ के खेलने को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
MI ने मदुशंका को 4.6 करोड़ में ख़रीदा था और उन्होंने पावरप्ले गेंदबाज़ी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा था। मदुशंका ने अपनी क्षमता का परिचय एकदिवसीय विश्व कप में तीसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ (21 विकेट) बनकर दिया था। मदुशंका को इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के दौरे पर हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वह पूरे IPL से बाहर हो गए।