द्रविड़ : एक कोच के तौर पर साउथ अफ़्रीका दौरा मेरे लिए सबसे मुश्किल भरे दिन थे
भारत के पूर्व कोच ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों और T20 विश्व के सेलीब्रेशन के बारे में खुल कर बात की
"मुझे हमेशा से ऐसा लगा है कि किसी भी टीम का नेतृत्व सुपर सीनियर खिलाड़ी और कप्तान करता है। रोहित के साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा है। वह एक बेहतरीन इंसान और कप्तान हैं। इसके अलावा आप टीम के किसी भी सुपर सीनियर खिलाड़ी की बात करें - चाहे वह विराट हों या अश्विन हों या बुमराह हों। ये सभी अपने काम के प्रति काफ़ी ईमानदार और विनम्र हैं।राहुल द्रविड़