मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

T20 World Cup 2024: भारत के ख़िलाफ़ मैच से पहले तस्किन अहमद की छूट गई थी बस

बांग्लादेशी उपकप्तान उस मैच में नहीं खेले थे, हालांकि उन्होंने बस छूटने को इसका कारण नहीं बताया है

Taskin Ahmed roars in delight, Bangladesh vs South Africa, T20 World Cup 2024, New York, June 10, 2024

तस्किन ने विश्व कप में आठ विकेट लिए  •  Getty Images

बांग्लादेश के उपकप्तान तस्किन अहमद ने स्वीकार किया है कि भारत के ख़िलाफ़ T20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 मैच से पहले उनकी टीम बस छूट गई थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उस मैच के अंतिम एकादश में उनका चयन बस छूटने के कारण नहीं बल्कि टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए नहीं हुई थी।
ढाका के एक अख़बार अजकर पत्रिका से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा सा लेट था, लेकिन मैं टॉस के पहले मैदान में पहुंच गया था। मैं टॉस से 30-40 मिनट पहले मैदान पर था। हां, मेरी टीम बस जरूर छूटी थी। बस सुबह 8.35 पर रवाना हुई और मैं उनके पीछे 8.43 पर मैदान के लिए चला। मैं भी लगभग बस के साथ-साथ ही ग्राउंड पर पहुंचा था। ऐसा नहीं था कि उन्होंने मेरा चयन इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं लेट था या मेरी बास छूट गई थी। मैं पहले से ही उस मैच में नहीं खेलने जा रहा था।"
बांग्लादेश ने उस मैच में तस्किन की जगह जाकेर अली को खिलाया था, जबकि महेदी हसन और शाकिब उल हसन ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की थी। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अगले मैच में तस्किन टीम में वापस आए थे। पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इक़बाल ने ESPNcricinfo के टाइमआउट शो में बांग्लादेशी टीम प्रबंधन के इस क़दम की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि तस्किन को ज़रूर अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए थी।
ESPNcricinfo को पता चला है कि इस घटना के लिए तस्किन पर कोई जुर्माना नहीं लगा है। शाकिब ने मंगलवार को कहा कि यह मामला उसी समय बंद हो गया था, जब तस्किन ने माफ़ी मांग ली थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण भारत के ख़िलाफ़ मैच में उनका चयन और भी मुश्किल हो गया।
शाकिब ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बस एक निश्चत समय पर चलती है। यह नियम है कि टीम बस किसी का इंतज़ार नहीं करती। अगर किसी की बस छूट छूटती है तो वह टीम मैनेजर के कार या टैक्सी से मैदान पर आ सकता है। वेस्टइंडीज़ में ट्रांसपोर्टेशन बहुत मुश्किल होता है। वह टॉस से बस 5-10 मिनट पहले आया, इसलिए टीम प्रबंधन को भी उन्हें चयनित करने में मुश्किल हुई। यह तस्किन के लिए भी कठिन परिस्थिति थी। उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांग ली और कहा कि उन्होंने जान-बूझकर ऐसा नहीं किया। यह एक बहुत ही सामान्य मामला था, जो वहीं ख़त्म हो गया।"
BCB अध्यक्ष नज़मुल हसन ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है और वह इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट को पढ़ेंगे, जो उन्होंने टीम मैनेजर से मांगा है।