मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

भारतीय दौरे की चुनौती के लिए तैयार हैं अलिसा हीली

विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ ऑस्‍ट्रेलिया की नई कप्‍तान होंगी

एएपी
08-Dec-2023
Alana King and Alyssa Healy cannot believe after another review went against Australia, England vs Australia, Only Test, Women's Ashes, Nottingham, 3rd day, June 24, 2023

ऑस्‍ट्रेलिया की नई कप्‍तान होंगी अलिसा हीली  •  Getty Images

अलिसा हीली ने मुंबई में भारत के ख़‍िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट के लिए खु़द को लगभग फ़‍िट घोषित कर दिया है।
अपने दो कुत्तों के बीच लड़ाई को रोकने की कोशिश करते समय उंगली में गंभीर चोट लगने के कारण स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ डब्‍ल्‍यूबीबीएल के एक मैच को छोड़कर बाक़ी सभी मैचों में नहीं खेल पाई थीं।
हीली ट्रेनिंग पर लौट आई हैं और 21 दिसंबर से वानखेड़े स्‍टेडियम में होने वाले टेस्‍ट के लिए तैयारी कर रही हैं।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हीली ने कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध रहूंगी।सब कुछ बहुत सही जा रहा है।मैं डेढ़ सप्‍ताह पहले नेट्स पर लौट आई हूं तो मैं बुधवार को भारत की यात्रा पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की बैठक के बाद इस सप्‍ताह के अंत तक उनके कप्‍तान बनने की पुष्टि हो जाएगी।
33 वर्षीय खिलाड़ी लंबे समय से टीम की साथी मेग लैनिंग के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद हीली पूर्णकालिक भूमिका निभाएंगी। हीली ने पिछले दो वर्षों में लंबे समय तक कप्तान के रूप में लैनिंग की जगह ली है, जिसमें इस साल की ऐशेज़ भी शामिल है।
उन्होंने कहा, "हम बुधवार को जा रहे हैं तो कुछ चीज़ों पर सफ़ाई जरूरी थी। भारत जाना और मल्‍टी प्रारूप सीरीज़ में कप्‍तानी करना बेहद शानदार है फ‍िर चाहे कोई भी कप्‍तान हो। अगर मैं होती हूं तो क्‍या बात है।"
मुंबई में होने वाला टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलियाई महिला टीम का 1984 के बाद भारत में पहला टेस्‍ट होगा। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 भी खेले जाएंगे।