मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकडे़ - बल्‍ले से साउथ साउथ अफ़्रीका के लिए भूला देने वाला साल

पूरे साल केवल दो बल्‍लेबाज़ लगा सके टेस्‍ट शतक, साउथ अफ़्रीका 2022 की ओर देखना नहीं चाहेगी

Dean Elgar was run out by a direct hit from Marnus Labuschagne, Australia vs South Africa, 2nd Test, Melbourne, 1st Day, December 26, 2022

साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाजों का इस साल बेहद खराब प्रदर्शन रहा  •  Getty Images and Cricket Australia

24.1 रन प्रति विकेट 2022 में टेस्‍ट क्रिकेट में साउथ अफ़्रीका ने गंवाया है, यह एक कैलेंडर ईयर में चौथा सबसे ख़राब औसत है (कम से कम 10 टेस्‍ट)। वेस्‍टइंडीज़ का 2000 में 22.17 का औसत रहा, जबकि 1995 में न्‍यूज़ीलैंड का 23.2 का औसत रहा। बांग्‍लादेश का भी 2022 में 23.48 का औसत रहा जो तीसरा ख़राब था।
7 वीं बार लगातार टेस्‍ट पारी में ऐसा हुआ जब साउथ अफ़्रीका 200 से कम रन पर ढेर हो गई, मेलबर्न टेस्‍ट की दूसरी पारी में वे जरूर उस क्रम को तोड़ने में क़ामयाब रहे। ऐसा करने से पहले 30 सालों में केवल एक टीम 200 या उससे कम रन पर टेस्‍ट में इनसे ज्‍़यादा बार आउट हुई थी। बांग्‍लादेश 2001-2002 के बीच 12 बार लगातार और 2018 में आठ बार लगातार 200 से कम रन पर आउट हुई।
9 कुल ऑलआउट हैं 2022 में साउथ अफ़्रीका के 200 के अंदर, यह एक कैलेंडर ईयर में उनके सबसे ज्‍़यादा हैं। इससे पहले वह सात बार 1912, 2015 और 2018 में 200 से कम रन पर ऑलआउट हुए थे।
2 टेस्‍ट शतक साउथ अफ़्रीका की ओर से 2022 में आए हैं, जो सारेल एर्वी और काइल वेरेन ने न्‍यूज़ीलैंड के विरूद्ध क्राइस्‍टचर्च में लगाए। केवल दो ही अन्‍य टीम हैं जिनके नाम दो या उससे कम शतक एक कैलेंडर ईयर में हैं जहां उन्‍होंने 10 या उससे अधिक टेस्‍ट खेले। 1995 में एक न्‍यूज़ीलैंड की ओर से और 2010 में दो पाकिस्‍तान की ओर से।
19 अर्धशतक लगाए गए हैं इस साल साउथ अफ़्रीका की ओर से टेस्‍ट में, यह एक कैलेंडर ईयर में 10 से ज्‍़यादा टेस्‍ट मैच खेलने वाली टीमों का दूसरा न्‍यूनतम हैं। पहले नंबर पर न्‍यूज़ीलैंड है जिनकी ओर से 1995 में 17 अर्धशतक आए।
3 शतकीय साझेदारी साउथ अफ़्रीका की ओर से 2022 में आई। केवल एक ही टीम है साउथ अफ़्रीका के अलावा जो एक कैलेंडर ईयर में 150 से अधिक विकेट गंवाने के बाद इससे कम शतकीय साझेदारी कर पाई और वह है बांग्‍लादेश, जो 2022 में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई।
40.07 का औसत रहा है 2022 में तेंबा बवूमा का टेस्‍ट में, वह इस साल साउथ अफ़्रीका के ऐसे अकेले बल्‍लेबाज़ हैं निका औसत 40 या उससे अधिक रहा। केवल एक ही टीम है जहां एक कैलेंडर ईयर में उनका कोई भी बल्‍लेबाज़ 40 या उससे अधिक का औसत नहीं निकाल पाया था(कम से कम 10 मैच एक टीम ने खेले हों। वह है न्‍यूज़ीलैंड जो 1965 और 1969 में ऐसा करने पर मजबूर हुई।
3 बार पारी से हारी है साउथ अफ़्रीका 2022 में, यह एक कैलेंडर ईयर में उनका सबसे अधिक है। वे 1936 में भी ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ घर में तीन बार पारी से हारी थी।

संपथ बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टेटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।