फ़्रांस के मक्कॉन बने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी
18 वर्षीय मक्कॉन ने पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पहली तीन पारियों के बाद सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान भी अपने नाम किया
पुरुष टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मक्कॉन के नाम है • kkr.in
अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है।