विश्व कप टॉप 5 : तेंदुलकर का गेंद और बल्ले से कमाल, जब कोहली बने चेज़मास्टर, ईडन में भारत के यादगार पल
जब भारत और साउथ अफ़्रीका कोलकाता में खेलेंगे, तो इसी मैदान पर खेली गई कुछ अविस्मरणीय मुक़ाबले भी याद आएंगे
फ़रवरी 1987 से आयोजित हो रहे वनडे मैचों में भारत ने कई यादगार मुक़ाबलों में हिस्सा लिया है। आईए आपको पांच सर्वश्रेष्ठ मैचों की याद दिलाते हैं।
5. शास्त्री जी का कमाल (1988)
बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली का शतक : विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर और रॉस टेलर भी इस श्रेणी में
विश्व कप टॉप 5 : वानखेड़े में टूटा दिल तो बेंगलुरु में कांटे की टक्कर, भारत में भारत-इंग्लैंड क्लासिक मैच
विश्व कप टॉप 5 : सचिन के संघर्ष के बीच कोलकाता की कड़वाहट, पोर्ट ऑफ़ स्पेन का पेन और जब गांगुली-द्रविड़ ने छीना चैन
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पंजा खोलकर शमी ने लगाई विश्व कप रिकॉर्ड्स की झड़ी
4. डॉनल्ड बनाम तेंदुलकर (1991)
खचाखच भरे मैदान ने उनका अभिवादन किया, लेकिन कपिल देव के पहले ही ओवर में ऐंड्र्यू हडसन ने अपना विकेट गंवाया। केप्लर वेसेल्स ने अर्धशतक बनाया लेकिन टीम केवल 177 तक पहुंची।
जवाब में ऐलन डॉनल्ड ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहली बार बताया कि उनको 'व्हाइट लाइटनिंग' क्यों कहा जाने लगा। शास्त्री, नवजोत सिद्धू और संजय मांजरेकर के विकेटों के बाद भारत का स्कोर 20/3 था। ऐसे में 18-वर्षीय सचिन तेंदुलकर (62) और उन्हीं के कोच रमाकांत आचरेकर द्वारा प्रशिक्षित डेब्यू कर रहे प्रवीण आमरे (55) ने पारी को संभाला। दोनों को आउट करते हुए डॉनल्ड ने पंजा खोला लेकिन आख़िर में जीत तीन विकेट से भारत की रही।
3. चेज़मास्टर का जन्म (2009)
शायद गंभीर को लगा की पूत के पांव तो पालने में ही दिख जाते हैं। 14 वर्ष बाद सारी दुनिया दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली के कौशल का लोहा कई बार मान चुकी है।
2. पहली बार में हाहाकार (1987)
शास्त्री की स्पिन से भारत ने वापसी करते हुए 68 रन पर छह विकेट निकाल लिए, लेकिन सलीम मलिक चट्टान की तरह खड़े रहे और उनके बल्ले से केवल 36 गेंदों पर 72 नाबाद की पारी (आज से 36 साल पहले, ध्यान रहे) के चलते पाकिस्तान ने आख़िरी ओवर में मैच दो विकेट से निकाल लिया।
1. तेंदुलकर बनाम डॉनल्ड (1993)
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान अज़हर (90) और आमरे (48) ही पिच को समझ पाए और भारत को 195 के स्कोर तक ले गए। जवाब में हडसन (62) और ब्रायन मैक्मिलन (48 नाबाद) ने मेहमान को मैच में बनाए रखा। आख़िर में विकेटकीपर डेविड रिचर्डसन ने भी उपयोगी 15 रन बनाए लेकिन अंतिम ओवर शुरू होने से पहले रन आउट हो गए।
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर हैं और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं @debayansen