मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

भारत दौरे से बाहर हुईं जेस जॉनासन

दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में लगी चोट

Jess Jonassen take the return catch off Deepti Sharma on her way to a four-wicket haul, Australia vs India, Commonwealth Games, Birmingham, July 29, 2022

रिहैब को जारी रखने के लिए जेस जॉनासन ऑस्ट्रेलिया लौटेंगी  •  Getty Images

हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर जेस जॉनासन भारत के विरुद्ध चल रही पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह लेग स्पिनर अमैंडा जेड-वेलिंग्टन को टीम में शामिल किया गया है।
शुक्रवार को मुंबई में भारत के विरुद्ध पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में फ़ील्डिंग के दौरान जॉनासन को दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। नौ विकेट से पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 1-0 से आगे है।
ऑस्ट्रेलिया की फ़िज़ियो केट बियरवर्थ ने रविवार को पुष्टि की कि जॉनासन चोट से उबरने के लिए घर लौटेंगी।
बियरवर्थ ने कहा, "दुर्भाग्यवश जेस को शुक्रवार के मैच में फ़ील्डिंग के दौरान दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। उनकी जांच की गई और यह स्पष्ट है कि इस श्रृंखला के दौरान वापसी के लिए आवश्यक समय सीमा बहुत कम है।"
उन्होंने आगे कहा, "जेस सीरीज़ के शेष (मैचों) के लिए उपलब्ध नहीं होंगी और अपने रिहैब को जारी रखने के लिए ब्रिस्बेन लौट आएंगी।"
बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के विजयी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद वेलिंग्टन को इस सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया।
वेलिंग्टन के मंगलवार को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच रविवार रात को और तीसरा मैच बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा।