चक्रवात की चेतावनी के बीच बारबेडोस में फंसी टीम इंडिया
साउथ अफ़्रीका का दल रविवार सुबह को ही बारबेडोस से रवाना हो गया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
01-Jul-2024
नए कोच की नियुक्ति श्रीलंका सीरीज़ से पहले हो जाएगी • CREIMAS
T20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम की अब तक स्वदेश वापसी नहीं हो पाई है। बारबेडोस में चक्रवात की चेतावनी को देखते हुए एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते भारतीय दल इस समय बारबेडोस में ही मौजूद है। बारबेडोस में रविवार रात को चक्रवात आने की आशंका है। रविवार शाम से ही एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। भारतीय टीम इस समय हिल्टन होटल में ठहरी हुई है। जबकि साउथ अफ़्रीका का दल रविवार सुबह को ही वहां से रवाना हो गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा, "आपकी (मीडिया) तरह हम भी यहां फंसे हुए हैं। एक बार यात्रा की योजना बने फिर हम सम्मान समारोह के बारे में सोचेंगे।"
शाह ने बताया कि इस महीने के अंत में श्रीलंका के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के साथ ही भारतीय दल के साथ नए मुख्य कोच जुड़ जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के तौर पर किसे चुना गया है।
मुख्य कोच की दौड़ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे आगे चल रहे हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इस पद के लिए इंटरव्यू लिए हैं और गंभीर और पूर्व भारतीय महिला टीम के कोच डबल्यू वी रमन को शॉर्टलिस्ट किया है।
इस समय भारतीय टीम के साथ कैरिबियाई धरती पर मौजूद शाह ने मीडिया से कहा, "कोच और चयनकर्ता दोनों की ही जल्द नियुक्ति कर दी जाएगी। CAC ने इंटरव्यू लेने के बाद नाम शॉर्टलिस्ट कर दिए हैं और मुंबई पहुंचने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। अभी वीवीएस लक्ष्मण ज़िम्बाब्वे जा रहे हैं लेकिन नए कोच श्रीलंका के ख़िलाफ़ श्रृंखला से भारतीय दल के साथ जुड़ जाएंगे।"
27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। शाह ने यह भी कहा कि BCCI भारतीय टीम के लिए एक सम्मान समारोह की भी योजना बना रहा है लेकिन चक्रवात की चेतावनी के चलते बारबेडोस में एयरपोर्ट बंद हो गया है और इसके चलते भारतीय दल भी वहां फंस गया है।
शाह ने भारतीय टीम की सफलता पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की और उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों का अनुभव इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के काम आया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ज़रूरत पड़ने पर भारतीय की तीन अलग अलग टीमें अलग अलग हिस्सों में खेल सकती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं चाहूंगा कि भारत हर टाइटल जीते। हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफ़ी मज़बूत है। विश्व कप दल के सिर्फ़ तीन खिलाड़ी ही ज़िम्बाब्वे जा रहे हैं। ज़रूरत पड़ने पर हमारी तीन टीमें खेल सकती हैं। जिस तरह से यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए हमारा अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफ़ी है। वहां भी ऐसा ही दल होगा। सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।"
T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और रोहित के बाद उनके कप्तान बनने की संभावनाओं पर शाह ने कहा, "कप्तानी पर निर्णय चयनकर्ता लेंगे और हम उनसे चर्चा करने के बाद इसकी घोषणा करेंगे। आपने हार्दिक की बात की, उनके ऊपर कई सवाल खड़े किए गए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया।"
6 जुलाई से हरारे में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। शाह ने बताया कि इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी से पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करेगी।