मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
फ़ीचर्स

DC vs RCB रिपोर्ट कार्ड: सॉल्ट की तूफ़ानी पारी से दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत

कोहली के आईपीएल में 7000 रन पूरे लेकिन बेंगलुरु 7 विकेट से हारा

Phil Salt celebrates his half-century, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023, Delhi, May 6, 2023

फ़िल सॉल्ट ने 87 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई  •  AFP/Getty Images

शनिवार को हुए आईपीएल 2023 के 50वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के हीरो रहे फ़िल सॉल्ट ने 87 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। इस ज़रूरी जीत के बाद अंक तालिका में दिल्ली के 8 अंक हो गए हैं जबकि बेंगलुरु 10 अंक पर हैं। दोनों ही टीमों को अब 4-4 मैच और खेलना है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
बेंगलुरु (B) - कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी और विरोट कोहली ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। डुप्लेसी ने 45 रन बनाए लेकिन ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर ही चलते बने। दूसरे छोर पर कोहली का बल्ला बोलता रहा और उन्होंने पांच चौकों सहित 55 रन बनाए । महिपाल लोमरोर ने 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। 15 ओवर तक 126 का स्कोर, 20 वें ओवर तक 181 तक पहुंच गया।
दिल्ली (A++) - दिल्ली की शुरुआत तूफ़ानी रही। कप्तान डेविड वॉर्नर और फ़िल सॉल्ट ने मिलकर ताबड़तोड़ 60 रन बना डाले। वॉर्नर ने 22 रन जोड़े तो मिचेल मार्श भी तेज़ी से 26 रन बनाकर लौटे। लेकिन सॉल्ट की तूफ़ानी पारी ने रनगति को बढ़ा दिया और उन्होंने 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 87 रन बना डाले। इससे रन चेज़ भी आसान हो गई और दिल्ली की टीम 20 गेंद शेष रहते हुए ही 7 विकेट से जीत गई । राइली रुसो ने तेज़ी ने 35 रन जोड़े।
गेंदबाज़ी
दिल्ली (A)- पहले 10 ओवरों तक गेंदबाज़ों को कोई कामयाबी नहीं मिली। मिचेल मार्श ने एक ही ओवर मे पहले डुप्लेसी और फिर मैक्सवेल को चलता किया। इशांत शर्मा ने किफ़ायती गेंदबाज़ी की तो मिचेल मार्श भी अनुशासित रहे। मुकेश कुमार को कोहली का विकेट मिला लेकिन खलील अहमद और कुलदीप यादव असरदार नहीं दिखे। अक्षर पटेल ने सिर्फ 17 रन दिए। गेंदबाज़ों ने 8 अतिरिक्त रन दिए।
बेंगलुरु (B)- जॉश हेज़लवुड ने वॉर्नर और सॉल्ट की साझेदारी तोड़ी तो हर्षल पटेल ने मिचेल मार्श का विकेट निकाला लेकिन कोई भी गेंदबाज़ आक्रामक सॉल्ट की पारी पर ब्रेक नहीं लगा पाया। मोहम्मद सिराज और हसरंगा खाली हाथ रहे और काफ़ी रन भी दिए। कर्ण शर्मा को सॉल्ट का विकेट मिला लेकिन काफ़ी देर से। गेंदबाज़ों ने 9 अतिरिक्त रन भी दिए। दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने 12 छक्के और 15 चौके जमाए।
फ़ील्डिंग और रणनीति
दिल्ली (A+)- अक्षर पटेल ने डुप्लेसी का कैच नहीं जाने दिया तो विकेटीपर सॉल्ट ने मैक्सवेल को पहली ही गेंद पर लपक लिया। खलील ने कोहली का मुश्किल कैच जाने नहीं दिया। मुकेश, दिनेश कार्तिक को रन आउट करने में चूके तो कप्तान वॉर्नर डाइव लगाकर रन रोकने में फुर्तीले दिखे। हालांकि बेंगलुरु ने 16 मैदानी चौके लगाए। कप्तान वॉर्नर ने अक्षर पटेल को दूसरे ओवर से ही लगा दिया जिससे रन गति पर लगाम लगी। लेकिन उनके चार ओवर पूरे नहीं हुए। इशांत का तजुर्बा एक बार फिर काम आया लेकिन वो भी 3 ओवर ही कर पाए और पारी के 19वें ओवर में ही इशांत की जगह रिपल पटेल इंपैक्ट प्लेयर के रुप में आए। ज़रूरी जीत की चाह ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को राह दिखाई और जीत दिलाई
बेंगलुरु (B)- टीम की फील्डिंग इतनी चुस्त दिखाई नहीं दी और कई मौकों पर गेंद बाउंड्री लाइन के पार भी गई। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी के दौरान स्ट्रैटेजिक टाइम आउट में कोच संजय बांगर कोहली और डुप्लेसी के साथ रणनीति बनाते दिखे लेकिन सॉल्ट को आउट करने में गेंदबाज़ों ने देरी कर दी। केदार जाधव की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में हर्षल पटेल को लाया गया लेकिन वो महंगे साबित हुए।