कोलकाता की सबसे बड़ी जीत, राजस्थान की सबसे बड़ी हार
यह छठी बार है, जब केकेआर ने किसी टीम को 100 रनों के भीतर आउट किया है
संपत बंडारुपल्ली
08-Oct-2021
86 - यह रनों के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2009 में उन्हें 75 रन से हराया था।
2 - यह रन के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है। इससे पहले आईपीएल इतिहास के पहले मैच में 2008 में केकेआर ने आरसीबी को 140 रन के बड़े अंतर से हराया था।
संबंधित
भुवनेश्वर ने रॉयल चैलेंजर्स को शीर्ष दो में पहुंचने से रोका
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ही है प्लेऑफ़ तक पहुंचने की चाबी
रॉयल्स को हराकर केकेआर ने किए एक तीर से दो शिकार
अगर मैं अपने मर्ज़ी के मुताबिक़ खेलूं तो मुझे लगता है मैं टीम को निराश कर दूंगा : राहुल
अब जादू के सहारे ही प्ले ऑफ़ में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस
175- राजस्थान ने पिछली दो पारियों में कुल मिलाकर 175 रन बनाए हैं, जो कि दो पारियों में किसी भी आईपीएल टीम का सबसे कम योग है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स केरला और आरसीबी के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 2011 और 2017 में 183 रन (कोच्चि- 109 और 74, बेंगलुरु- 49 और 134) बनाए थे।
35- सात विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 35 रन था, जो कि आईपीएल इतिहास का सात विकेट खो जाने पर सबसे कम स्कोर है। इससे पहले जब 2017 में केकेआर के विरुद्ध आरसीबी सिर्फ़ 49 रन पर आलआउट हो गई थी, तब सात विकेट पर उनका स्कोर 42 रन था।
6- यह छठी बार है जब केकेआर ने किसी टीम को 100 रन के भीतर ही समेट दिया है। मुंबई इंडियंस और आरसीबी भी छह बार ऐसा कर चुके हैं।
1- 85 रन, आईपीएल का तीसरा सबसे कम स्कोर है। यह शारजाह में भी किसी आईपीएल टीम का सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले यहां मंगलवार को राजस्थान ने मुंबई के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे, जो कि इस मैदान पर आईपीएल का सबसे कम स्कोर था।
51.76- राहुल तेवतिया (44) ने सात नंबर पर आते हुए राजस्थान के 51.76% रन बनाए, जो कि सात नंबर या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करने आए खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक है। इससे पहले 2013 में एमएस धोनी ने मुंबई के ख़िलाफ़ 125 रन के टीम स्कोर में 50.40% रन (65 रन) बनाए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है