मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रांची और राजकोट टेस्ट से भी कोहली हो सकते हैं बाहर

हालांकि के एल राहुल और रवींद्र जाडेजा जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं

नागराज गोलापुड़ी और सिद्धार्थ मोंगा
07-Feb-2024
Virat Kohli has his eye on the (foot)ball ahead of his T20I return, India vs Afghanistan, 2nd T20I, Indore, January 14, 2024

धर्मशाला में कोहली पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध रह सकते हैं return  •  BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली की अनुपस्थिति जारी रह सकती है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह राजकोट और रांची में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ESPNcricinfo को पता चला है कि धर्मशाला में 6 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के कोहली की उपलब्धता पर भी संदेह बना हुआ है। भारतीय टीम के चयनकर्ता इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए, इस सप्ताह के अंत में सीरीज़ में बाक़ी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू हुई टेस्ट सीरीज़ तीन दिन बाद 22 जनवरी को बीसीसीआई ने घोषणा की कि कोहली "व्यक्तिगत कारणों" से पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कोहली भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उसी सुबह हैदराबाद पहुंचे थे, लेकिन उसी दिन वहां से चले गए। बीसीसीआई ने उस बयान के बाद से कोहली की अनुपस्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसमें कहा गया था, "विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति और संपूर्ण ध्यान की मांग करती हैं।"
राजकोट टेस्ट में वापसी कर सकते हैं राहुल और जाडेजा
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे मोहम्मद सिराज एहतियात के तौर पर आराम दिए जाने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। केएल राहुल और पहले टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए रवींद्र जाडेजा की फ़िटनेस की निगरानी बेंगलुरु में एनसीए में की जा रही है। ESPNcricinfo को पता चला है कि एनसीए फ़िज़ियो की अंतिम रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है लेकिन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की पूरी उम्मीद है। तीसरे टेस्ट के शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। भारत इस बात को लेकर आशावादी है कि फ़िटनेस मंज़ूरी मिलने तक राहुल और जाडेजा में से कम से कम एक (अगर दोनों नहीं तो) मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
पहले टेस्ट में राहुल और जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, थे, हालांकि दोनों शतक से चूक गए थे। राहुल ने कोहली द्वारा खाली किए गए नंबर 4 के स्थान पर बल्लेबाज़ी की थी। उनके नहीं होने से दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का मध्यक्रम कमज़ोर दिख रहा था।
सिराज की वापसी
राहुल और जाडेजा की भारतीय टीम में वापसी को लेकर जहां संदेह बना हुआ है, वहीं मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सिराज ने सिर्फ़ 11 ओवर की गेंदबाज़ी की थी। इसके बाद सिराज को वर्क लोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। अगर सिराज भारतीय टीम में वापस आते हैं, तो टीम की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को निश्चित रूप से मज़बूती मिलेगी। बुमराह ने वनडे विश्व कप में चोट से वापसी की थी। ऐसे में उनके लिए भी वर्कलोड मैनेजमेंट काफ़ी आवश्यक है। हालांकि फ़िलहाल एक बात तो तय है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में उपलब्ध रहेंगे।