शानदार लय में चल रही MI को रोकना PBKS के लिए होगी चुनौती
क्वालीफ़ायर 1 में मिली करारी हार को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी PBKS
ESPNcricinfo स्टाफ़
31-May-2025
Jasprit Bumrah लगातार मचा रहे हैं धमाल • Associated Press
IPL 2025 में रविवार को दूसरे फ़ाइनलिस्ट का नाम तय होने वाला है। पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जाना है। शीर्ष दो में रहने के कारण PBKS को फ़ाइनल में जाने का दूसरा मौक़ा मिला है तो वहीं MI ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइंटस को हराया है। MI की टीम ख़ासतौर से काफ़ी शानदार लय में दिख रही है, लेकिन PBKS भी पिछले मैच की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़, संभावित प्लेइंग 12 और पिच रिपोर्ट।
टीम न्यूज़ और संभावित प्लेइंग XII
दोनों ही टीमें फिलहाल चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से नहीं जूझ रही हैं और दोनों ही अधिक बदलाव करने के मूड में नहीं होंगी। PBKS की बात करें तो पिछले मैच में उन्होंने मुशीर ख़ान का इस्तेमाल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में किया था। हालांकि, इस बार वे विजयकुमार वैशक को ला सकते हैं और इससे ऐरन हार्डी या मिचेल ओवेन में से किसी एक को उतारने का मौक़ा भी बन सकता है।
PBKS की संभावित XII: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, ऐरन हार्डी, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशक
MI ने जॉनी बेयरस्टो को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है और पहले मैच में ही आतिशी 47 रन बनाकर उन्होंने टीम के निर्णय को सही साबित किया है। पिछले मैच में रिचर्ड ग्लीसन गेंदबाज़ी के दौरान कई बार हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए दिखे थे। उनकी फ़िटनेस टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। दीपक चाहर भी पिछला मैच फ़िट नहीं होने के कारण नहीं खेल सके थे।
MI की संभावित XII: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक चाहर/राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
नरेंद्र मोदी स्टेडियम इस सीज़न में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों के लिए एक मज़बूत गढ़ साबित हुआ है। अहमदाबाद में इस सीज़न खेले गए सात में से छह मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जिससे यह साफ़ हो गया है कि यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फ़ायदे का सौदा है।