क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे सौरव गांगुली
वर्तमान अध्यक्ष अविषेक डालमिया आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल में शामिल होंगे
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़ और पीटीआई
16-Oct-2022
"मैं सीएबी में पांच साल रह चुका हूं और लोढ़ा समिती के नियमों के अनुसार चार साल और पद पर बना रह सकता हूं" • BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली 18 अक्तूबर को अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) में आगामी चुनाव लड़ेंगे। गांगुली अध्यक्ष पद पर वापस लौटना चाहते हैं। वह इससे पहले 2015 से 2019 के बीच संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।
गांगुली ने पीटीआई को बताया, "हां, मैं सीएबी का चुनाव लड़ूंगा। मैं 22 अक्तूबर को अपना नामांकन भरूंगा। मैं सीएबी में पांच साल रह चुका हूं और लोढ़ा समिति के नियमों के अनुसार चार साल और पद पर बना रह सकता हूं। मैं 20 अक्तूबर को अपने पैनल को अंतिम रूप दूंगा।"
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है, "इस बात की ज़ोरदार चर्चा थी कि गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष शीर्ष पद के लिए अविषेक डालमिया के स्थान पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान के नामांकन से बहुत सारे समीकरण बदल जाते हैं।"
पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली अक्तूबर 2019 में बोर्ड के अध्यक्ष बने थे और अब मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में रॉजर बिन्नी उनकी जगह अध्यक्ष बनेंगे।
भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर बने रहेंगे, जो बीसीसीआई के सबसे अहम पदों में से एक है। राजीव शुक्ला भी उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
बिन्नी के साथ ही दो अन्य लोग पहली बार बीसीसीआई प्रशासन से जुड़े हैं। 2017-19 तक मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके आशीष शेलार बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष होंगे जबकि अभी असम क्रिकेट संघ के सचिव देवाजीत सैकिया संयुक्त सचिव बनेंगे।
2019 से आईपीएल चेयरमैन पद संभाल रहे बृजेश पटेल का पद अब अरुण धूमल संभालेंगे। पटेल को यह पद छोड़ना पड़ेगा क्योंकि वह 24 नवंबर को वह 70 साल के हो जाएंगे। बीसीसीआई संविधान के मुताबिक कोई भी अधिकारी या प्रशासक 70 साल तक की उम्र तक ही पद पर बना रह सकता है।
धूमल गांगुली प्रशासन में कोषाध्यक्ष हैं और पूर्व बोर्ड अध्यक्ष और मौजूदा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई हैं। हालांकि इससे पहले उन्हें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में औपचारिक रूप से शामिल होना होगा। वहीं पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के पुत्र और वर्तमान बंगाल क्रिकेट अध्यक्ष अविषेक को भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया जाएगा।