मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

एसए20 : मिलर बने पार्ल रॉयल्स के कप्तान

मध्यक्रम के इस बल्लेबाज़ को फ़्रैंचाइज़ी ने अगस्त में अपने साथ जोड़ा था

David Miller hit a 22-ball half-century, India v South Africa, 1st T20I, Delhi, June 9, 2022

डेविड मिलर ने हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कप्तानी की थी  •  Associated Press

डेविड मिलर को साउथ अफ़्रीका टी20 लीग (एसए20) में पार्ल रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। यह लीग जनवरी 2023 में शुरू होगा।
इस टीम में मिलर के अलावा जॉस बटलर, ओबेद मकॉय और कॉर्बिन बॉश भी हैं। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेल चुके हैं। मिलर सीपीएल 2021 में बारबेडोस रॉयल्स की ओर से भी खेल चुके हैं और 2022 सीज़न में वह कप्तान हैं।
इस मौक़े पर मिलर ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे पार्ल रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है। यह मेरा घर है। पार्ल और वेस्टर्न केप के लोग क्रिकेट के बहुत बड़े समर्थक हैं। मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं सही तरीके से टीम का नेतृत्व करूं। टीम में जॉस, ओबेद ऑर् कॉर्बिन जैसे खिलाड़ी है और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"
सीपीएल में मिलर की रॉयल्स टीम सात में से छह मैच जीतकर फ़िलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। मिलर ने छह परियों में 155 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए हैं। उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीकी टीम की कप्तानी की थी और 2-0 से जीत दर्ज की थी।
एसए20 की नीलामी प्रक्रिया 19 सितंबर को केपटाउन में होगी। सभी टीमों के पास 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पर्स होगा और वे अधिकतम 17 खिलाड़ी ख़रीद सकेंगे।