टी20 विश्व कप के रोमांचक फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर भारतीय टीम ने 2007 के बाद टी20 विश्व कप ख़िताब जीत लिया है। भारत की इस ख़िताबी जीत में
विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस पारी को खेलने के बाद उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है।
भारत के लिए अपने आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में खेल रहे कोहली इस विश्व कप में बतौर ओपनर उतरे थे। उन्होंने इस विश्व कप में आठ पारियों में मात्र 18.87 की औसत और 112.68 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें से 76 रनों की पारी उनकी इस फ़ाइनल में आई है।
कोहली अभी कुछ दिनों बाद 36 साल के हो जाएंगे और 2026 में जब अगला टी20 विश्व कप होगा तो उनकी उम्र भी 38 साल की हो जाएगी। ऐसे में कहीं ना कहीं माना जा रहा था कि कोहली ऐसा कुछ निर्णय ले सकते हैं।
प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने के बाद बाद कोहली ने कहा, "यह मेरा आख़िरी टी20 विश्व कप था और यही हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं और तब ऐसी चीज़ होती हैं। भगवान बड़ा है और मैंने उस दिन रन बनाए जिस दिन यह बहुत मायने रखता है। अब या कभी नहीं, यह मेरा भारत के लिए आख़िरी टी20 मैच था। मैं कप उठाना चाहता था, मैं बस परिस्थति का सम्मान करना चाहता था। यह खुला रहस्य है कि अब समय आने वाली अगली पीढ़ी का है, कई बेहतरीन खिलाड़ी आएंगे और हमारे तिरंगे को ऊंचा करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "रोहित नौ टी20 विश्व कप खेल लिए हैं, यह मेरा छठा टी20 विश्व कप है। मैं पिछले कुछ मैचों में आत्मविश्वास से भरा नहीं था, लेकिन इस मैच में रन बनाकर अच्छा लगा है। इस तरह के मैच खेलना मुश्किल होता है और आपको अपनी भावनाएं छुपाए रखनी होती हैं।"
कोहली ने 125 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेली गई उनकी पारी को हमेशा एक बेहतरीन टी20 पारियों में से एक के तौर पर याद रखा जाएगा।
वहीं टी20 विश्व कप में प्रदर्शन की बात की जाए तो कोहली ने 35 मैचों में 58.72 की औसत से 1291 रन बनाए हैं, जिसमें 89 रन नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।