मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
IRE vs WI (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक़ हुए कोरोना पॉज़िटिव

वेस्टइंडीज़ दौरे पर गए मिस्बाह को निगेटिव रिपोर्ट आने तक वहीं रूकना होगा

Misbah-ul-Haq looks on in training, Emirates Old Trafford, August 3, 2020

पाकिस्तानी टीम को उम्मीद है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ से पहले मिस्बाह फ़िट हो जाएंगे  •  Gareth Copley/Getty Images

पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक़ कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं और अब उन्हें वेस्टइंडीज़ में खेले गए चार टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद किंग्स्टन में ही रहना होगा। पाकिस्तान की बाक़ी टीम बुधवार रात को लाहौर के लिए रवाना होगी, वहीं मिस्बाह को अब 10 दिनों के क्वारंटीन को पूरा करना होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा कि वेस्टइंडीज़ से निकलने से पहले पूरी टीम के दो अनिवार्य आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए, जिसमें मिस्बाह कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। पीसीबी ने यह भी कहा कि उन्हें एक होटल में चिकित्सा विशेषज्ञ की निगरानी में रखा जाएगा।
बारिश से लगातार प्रभावित होने के बावजूद भी वेस्टइंडीज़ का दौरा पाकिस्तान के लिए यादगार रहा। उन्होंने इकलौते टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जीत हासिल की और दो टेस्ट की सीरीज़ में भी पहला टेस्ट क़रीबी मुक़ाबले में हारने के बाद फ़वाद आलम और शाहीन अफ़रीदी के ज़रिए दूसरा टेस्ट जीत लिया।
पाकिस्तान को अब घर पर न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे और टी20 सीरीज़ खेलना है। सीरीज़ की शुरुआत 17 सितम्बर को होगी। यह 18 सालों में न्यूज़ीलैंड का पहला पाकिस्तान दौरा होगा। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड की मेज़बानी भी करेगा और अगले साल ऑस्ट्रेलिया भी 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का जाएगा।