भारत वापसी और एशिया में लगातार 6 टेस्ट खेलने को लेकर उत्साहित हैं एजाज़ पटेल
इससे पहले जब एजाज़ आख़िरी बार भारत आए थे, तो उन्होंने एक पारी में 10-विकेट लेने का कारनामा किया था
एजाज़ अभी भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ के बारे में नहीं सोच रहे हैं • Associated Press
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.