मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रयान टेन डेशकाटे: सेमीफ़ाइनल से पहले गेंदबाज़ों को फ़्रेश रखना अहम

भारत के सहायक कोच ने यह भी माना कि मैच की अहमियत को देखते हुए संयोजन से अधिक छेड़छाड़ भी नहीं किया जाएगा

India struck twice in the first powerplay, Pakistan vs India, ICC Men's Champions Trophy, Dubai, February 23, 2025

टीम इंडिया को तीन दिन के अंदर खेलने हैं दो मैच  •  Associated Press

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के अंतिम लीग चरण मैच और सेमीफ़ाइनल के बीच केवल एक दिन का अंतर है। ऐसे में टीम के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे का मानना है कि गेंदबाज़ों को ताज़ा बनाए रखना काफ़ी अहम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए वे संयोजन में अधिक छेड़छाड़ नहीं करने वाले हैं। न्यूज़ीलैंड ने भी सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है, लेकिन रविवार को होने वाला मैच तय करेगा कि कौन ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगा।
टेन डेशकाटे ने कहा, "हमने दो कड़े ट्रेनिंग सेशन किए हैं, यही हमारी तैयारी रही है। जहां तक बेंच स्ट्रेंथ का सवाल है, तो हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दूसरे मैच [4 मार्च को होने वाले सेमीफ़ाइनल] के लिए उपलब्ध और पूरी तरह फिट हों।"
"लेकिन हम नहीं चाहते कि वे दो और दिनों के लिए आराम करें [भारत को एक हफ़्ते का ब्रेक मिला है]। इसलिए सही संतुलन बनाए रखने के लिए हम गेंदबाज़ी को थोड़ा बांटने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन जाहिर है कि हम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी जीतना चाहते हैं। हमारे लिए लय बनाए रखना और ग्रुप में शीर्ष पर रहना भी अहम है। इन दोनों बातों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है, जिसे हमें ध्यान में रखना होगा।"
टेन डेशकाटे ने यह भी कहा कि वह 23 फरवरी को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी मैच के बाद से अपने खिलाड़ियों को मिले आराम से खुश हैं।
उन्होंने कहा, "अब ख़िलाड़ियों को काफ़ी आराम मिल चुका है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इन दो मैचों को किस तरह मैनेज करते हैं। अगर सभी तेज़ गेंदबाज़ 10 ओवर डालते हैं और मान लीजिए कि पहले मैच में हम दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हैं, और 36 घंटे बाद अगले मैच में हमें पहले गेंदबाज़ी करनी पड़ती है, तो यह काफ़ी बड़ा वर्कलोड होगा।"
"यही बात मैं इशारों में कह रहा था। एक विकल्प यह है कि अगर मौक़ा मिलता है, तो हम यह सुनिश्चित करें कि खिलाड़ी अपना पूरा ओवर कोटा ना डालें। लेकिन हम मैदान पर इसे मैनेज करने के लिए तैयार हैं और कोशिश करेंगे कि खिलाड़ी पहले और फ़ाइनल मैच के लिए जितना संभव हो सके ताज़गी के साथ मैदान में उतरें।"
डेशकाटे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच को बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है । पिछले दो ग्रुप मैचों में पंत अंतिम एकादश से बाहर रहे हैं जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की है । उन्होंने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी के साथ विकेट के पीछे भी अपने काम को बख़ूबी अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा, "ऋषभ के लिए बाहर रहना काफ़ी कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है। केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है । उसे अधिक मौक़े नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था। हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाए। लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है।"