मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अगले साल ससेक्स का हिस्सा नहीं होंगे पुजारा

क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए दो विदेशी खिलाड़ियों को तय कर लिया है

Cheteshwar Pujara and Jack Carson set the field, Durham vs Sussex, Chester-le-Street, County Championship Division Two, September 6, 2023

मैच के दौरान एक्शन में पुजारा (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Stu Forster/Getty Images

लगातार तीन सालों से काउंटी क्रिकेट में ससेक्स का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा अगले साल इस टीम के लिए नहीं खेलते दिखेंगे। क्लब ने 2025 के काउंटी चैंपियनशिप के लिए दो विदेशी खिलाड़ियों के रूप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डैनियल ह्यूजेस और कैरेबियाई तेज़ गेंदबाज़ जेडेन सील्स को अपने दल में शामिल किया है।
ह्यूजेस इस साल भी ससेक्स का हिस्सा थे और वह टीम के चैंपियनशिप मैचों के अलावा T20 ब्लास्ट मैचों में भी खेलते नज़र आएंगे। सबसे बड़ी बात वह पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं सील्स को सिर्फ़ चैंपियनशिप मैचों का क़रार दिया गया है। वह काउंटी चैंपियनशिप के पहले दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ह्यूजेस ने इस साल T20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए पांच अर्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 560 रन बनाए थे, जिसमें उनकी औसत 43.07 की थी। वह इस सीज़न टीम के आख़िरी पांच काउंटी मैचों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे, जहां उनकी टीम सेकंड डिवीज़न से फ़र्स्ट डिवीज़न में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।
ससेक्स के प्रमुख कोच पॉल फ़ारब्रेस ने कहा, "यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन डैन (ह्यूजेस) हमारे समीकरण में पूरी तरह फ़िट बैठ गए। सबसे बड़ी बात वह पूरे सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह ड्रेसिंग रूम में अपना अनुभव लाते हैं और युवा बल्लेबाज़ों को उनका खेल सुधारने में मदद करते हैं।"
पुजारा ने इस साल ससेक्स के लिए पहले सात चैंपियनशिप मैच खेले थे। इसके बाद ह्यूजेस ने उनकी जगह ली।