मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

वनडे क्रिकेट के भविष्य पर होगी आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में चर्चा

मीटिंग में श्रीलंका क्रिकेट के निलंबन पर चर्चा की जाएगी

A view of a Sri Lanka player's kit bag, New Zealand vs Sri Lanka, ODI World Cup, Bengaluru, November 9, 2023

बोर्ड मीटिंग में ओलंपिक्स 2028 के लिए रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी  •  ICC via Getty Images

एकदिवसीय विश्व कप फ़ाइनल के दो दिन बाद मंगलवार को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग होगी। बोर्ड मीटिंग से पहले शनिवार को इस वर्ष की अंतिम त्रैमासिक बैठक शुरू हो जाएगी। बैठक में 2023-27 के साइकिल के लिए रेवेन्यू के बंटवारे के मॉडल और लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की एंट्री चर्चा के अहम बिंदु होंगे।
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का निलंबन
पिछले सप्ताह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के किए गए निलंबन पर बोर्ड मीटिंग में प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस पर भी विमर्श होगा कि अगले साल जनवरी फ़रवरी के महीने में होने वाले पुरुष अंडर 19 विश्व कप की मेज़बानी श्रीलंका के पास रहेगी या नहीं?
वनडे क्रिकेट का भविष्य
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही विश्व कप में क्वालिफ़िकेशन के लिए समाप्त की गई 13 टीमों की वनडे सुपर लीग प्रक्रिया को दोबारा शुरू किए जाने के लिए दो क्रिकेट बोर्ड ज़ोर दे सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया को दोबारा शुरू भी किया जाता है तब भी यह अगले विश्व कप के बाद ही संभव हो पाएगा।
2027 विश्व कप के सह-मेज़बान ज़िम्बाब्वे, साउथ अफ़्रीका और नामीबिया मौजूदा समय में चल रहे विश्व कप की वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता मापने के लिए एक एनालिसिस कराए जाने की वकालत भी कर रहे हैं। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के प्रमुख तावेंगवा मुकुहलानी के कथानुसार चूंकि रग्बी विश्व कप और क्रिकेट विश्व कप एक साथ खेले गए इसलिए यह क्रिकेट वर्ल्ड कप की लोकप्रियता को मापने का सही अवसर है। मुकुहलानी के मुताबिक़ वनडे क्रिकेट की अभी भी ज़रूरत है क्योंकि यह उनके और कई अन्य देशों के लिए पैसा बनाने का माध्यम है।
ओलंपिक्स में क्रिकेट
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसी के बाद पिछले महीने ही ओलंपिक्स में भी इसकी वापसी तय हो गई। बोर्ड मीटिंग में प्रवेश प्रक्रिया और हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या पर चर्चा हो सकती है। कुछ बोर्ड को यह उम्मीद है कि पुरुष और महिला दोनों ही श्रेणियों में छह-छह टीमें ओलंपिक्स में हिस्सा ले सकती हैं।

Tristan Lavalette is a journalist based in Perth