आईपीएल 2022: चोटिल अरशद ख़ान की जगह कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस में शामिल
कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश के लिए आठ टी20 मैच खेलते हुए नौ विकेट लिए हैं
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
28-Apr-2022
कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं • Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस ने बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को आईपीएल 2022 के बाक़ी बचे मैचों के लिए चोटिल अरशद ख़ान की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अरशद ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था।
कार्तिकेय ने मध्य प्रदेश के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए हैं। 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में, वह 5.05 की इकॉनमी दर से पांच विकेट लेकर अपनी टीम से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
24 वर्षीय कार्तिकेय ने नौ प्रथम श्रेणी मैच और 19 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 35 और 18 विकेट लिए हैं। कार्तिकेय 20 लाख की क़ीमत पर मुंबई टीम में शामिल हुए हैं। फ़िलहाल एम अश्विन, मयंक मार्कंडे और फैबियन एलन अन्य स्पिन-गेंदबाज़ी विकल्प हैं, जो मुंबई के पास हैं।
सीज़न की शुरुआत के बाद से लगातार आठ हार के साथ, मुंबई प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है। उनका अगला मैच शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ है।