मुंबई इंडियंस ने चोटिल बेहरनडॉर्फ़ की जगह ल्यूक वुड को किया साइन
इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ पहली बार बनेंगे IPL का हिस्सा
ESPNcricinfo स्टॉफ़
18-Mar-2024
इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ को मुंबई ने किया साइन • Getty Images
मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ल्यूक वुड को चोटिल जेसन बेहरनडॉर्फ़ के विकल्प के रूप में साइन किया है। वुड को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रूपये की कीमत में साइन किया गया है।
वुड ने इंग्लैंड के लिए खेले पांच मैचों समेत 140 टी-20 मैचों में 147 विकेट लिए हैं। भले ही वो बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल, द हंड्रेड जैसी तमाम लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन यह पहला मौक़ा होगा जब वह IPL का हिस्सा बनेंगे।
पिछले सीज़न 12 मैचों में 14 विकेट लेने वाले बेहरनडॉर्फ़ की चोट ने तेज़ गेंदबाज़ी को लेकर मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में चोट लग गई थी और वह IPL 2024 के शुरुआती चरण का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ज़ेराल्ड कट्ज़ी भी चोट से उबर रहे हैं और मुंबई के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए अन्य तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प हैं। नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी साफ़ किया है कि वह भी गेंदबाज़ी के लिए पूरी तरह फ़िट हैं।
मुंबई के पास तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में रोमारियो शेफ़र्ड भी मौज़ूद हैं। स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी दो सर्जरियों से उबर रहे हैं और वह गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ होने वाले पहले मुकाबले के लिए संदेह के घेरे में हैं।