मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

शान्तो तीनों प्रारूप के कप्तान बने, ग़ाज़ी अशरफ़ नए मुख्य चयनकर्ता

तमीम इक़बाल को BCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है

Najmul Hossain Shanto started off with a string of fours, New Zealand vs Bangladesh, 3rd T20I, Mt Maunganui, December 31, 2023

शान्तो को तीनों प्रारूपों के लिए केंद्रीय अनुबंध भी मिला है  •  Getty Images

नाजमुल हुसैन शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। कम से कम टी20 प्रारूप में शान्तो को कप्तान बनाया जाना अचरज भरा फ़ैसला इसलिए है क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में शाकिब अल हसन के ही बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व करने की संभावना जताई जा रही थी।
शान्तो ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए टेस्ट मैचों में अपनी कप्तानी से प्रभावित किया था। शान्तो को कप्तानी दिए जाने के पीछे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की नई नीति है जिसके तहत वह युवा खिलाड़ियों को कप्तानी की स्थाई भूमिका देना चाहता है। हालांकि कप्तानी की पहली पसंद अभी भी शाकिब ही थे लेकिन अपनी आंख की ताज़ा हालत BCB से साझा किए जाने के बाद बोर्ड ने शान्तो को कप्तान नियुक्त करने का फ़ैसला किया।
शान्तो को कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ साथ BCB ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ग़ाज़ी अशरफ़ को सीनियर पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। वह पूर्व में BCB के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अशरफ़ के अलावा एक अन्य पूर्व खिलाड़ी हन्नान सरकार को चयन समिति में शामिल किया गया है।
नई नियुक्तियों के अलावा BCB ने 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध भी जारी कर दिया है। कुल 21 खिलाड़ियों को जारी किए गए अनुबंध में बोर्ड ने तमीम इक़बाल को शामिल नहीं किया है। इसके पीछे खिलाड़ी और बोर्ड के बीच खटास को बड़ी वजह माना जा रहा है।
हालांकि नए कप्तान शान्तो को बांग्लादेश के तीनों प्रारूप में केंद्रीय अनुबंध मिल गया है। जबकि पिछले साल तीनों अनुबंध हासिल करने वाले तस्कीन अहमद को सिर्फ़ वनडे और टी20 का ही कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। उन्होंने कथित तौर पर हाल ही में BCB से ख़ुद टेस्ट में उनके नाम पर विचार ना करने के संबंध में एक पत्र लिखा था। शान्तो के अलावा शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, लिटन दस और मेहदी हसन मिराज़ को तीनों प्रारूप का अनुबंध दिया गया है। जबकि मुश्फिक़ुर रहीम को वनडे और टी20 का अनुबंध दिया गया है।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं @isam84