मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

नजमुल शान्तो को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए मिली बांग्लादेश की कप्तानी

तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार बांग्लादेश के टेस्ट दल में जगह मिली है

Najmul Hossain Shanto decorates his century celebrations with a flying kiss, Bangladesh vs Afghanistan, Only Test, Mirpur, 1st day, June 14, 2023

शतक का जश्न मनाते नजमुल  •  AFP/Getty Images

नजमुल शान्तो को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए बांग्लादेश का कप्तान नियुक्त किया गया है। लिटन दास के एक महीने के लिए पैटरनिटी लीव पर होने के चलते शान्तो को टीम की कमान सौंपी गई है। लिटन जून महीने में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए एकमात्र टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किए गए थे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ऑपरेशन कमेटी के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया, "लिटन को एक महीने की छुट्टी दी गई है, वो दोनों टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। वह अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताना चाहते हैं। हम ने उनसे कम से कम दूसरे टेस्ट मैच खेलने का आग्रह किया था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे इसलिए हमने उन्हें अवकाश दे दिया।"
शान्तो ने अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 29.83 की औसत से चार शतक लगाए हैं। शान्तो ने इससे पहले टेस्ट में कभी भी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व नहीं किया है। हालांकि वह तीन वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।
शाकिब अल हसन के न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ में कप्तानी करने और उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को लेकर भविष्य तय नहीं है। शाकिब विश्व कप के दौरान अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे और वह विश्व कप शुरू होने से पहले ही अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के भविष्य पर बात कर चुके थे। तमीम इकबाल को लेकर यूनुस ने कहा कि बीसीबी 22 नवंबर को उनसे भेंट करने वाली है। बांग्लादेश के दल में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट दल में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में हसन मुराद, हसन महमूद और शहादत हुसैन दीपू शामिल हैं।
बांग्लादेश का टेस्ट दल : नजमुल शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, ज़ाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक़, मुशफिक़ुर रहीम, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज़, तैजुल इस्लाम, नसीम हसन, सैयद ख़ालिद अहमद, शोरीफ़ुल इस्लाम, हसन महमूद, शहादत हुसैन दीपू, हसन मुराद

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश के संवाददाता हैं