वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद लेस्टरशायर से खेलेंगे रहाणे, पुजारा खेलेंगे ससेक्स से
रहाणे का यह करार जनवरी में हुआ था लेकिन उनकी टेस्ट वापसी ने उनकी स्पर्धा में देरी की
पीटीआई और ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Jun-2023
जुलाई में वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप की डिविजन दो में खेलते नज़र आएंंगे। रहाणे जहां लेस्टरशायर से खेलेंगे तो पुजारा ससेक्स के लिए, पुजारा पहले ही डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से पहले ससेक्स के लिए छह मैच खेल चुके हैं, जहां उन्होंने आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
रहाणे ने डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 89 और 46 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अच्छी वापसी की थी। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रहाणे को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए फिर भारतीय टीम में चुना जा सकता है। डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अच्छा प्रदर्शन रहाणे को टेस्ट में अधिक मौक़े दे सकता है फिर चाहे चोटिल खिलाड़ी टीम में वापसी कर जाएं।
रहाणे ने लेस्टरशायर के साथ जनवरी में करार किया था और आईपीएल में खेलने के बाद उनके आठ प्रथम श्रेणी मैच और जून से सितंबर के बीच 50 ओवर का पूरा रॉयल लंदन कप खेलने की संभावना थी।
हालांकि वह आईपीएल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की वजह से काउंटी टीम से नहीं जुड़ सके।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, "24 जुलाई को वेस्टइंडीज़ दौरे की समाप्ति के बाद रहाणे के सीधा इंग्लैंड जाने की संभावना है, जहां वह लेस्टरशायर के लिए बचे सीज़न में खेलेंगे। वह रॉयल लंदन कप अगस्त में खेलेंगे और अगर सितंबर में उनकी सफ़ेद गेंद क्रिकेट में वापसी नहीं होती तो वह सितंबर में बाक़ी बचे चार काउंटी मैच खेलेंगे।"
यह दूसरी बार होगा जब रहाणे काउंटी खेलेंगे, इससे पहले 2019 में वह हैंपशायर के लिए खेलते दिखे थे जब उन्हें वनडे विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था।
जब भारत के शीर्ष खिलाड़ी एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए अपना फ़ोकस वनडे पर लगाएंगे तब रहाणे को भारत के घरेलू क्रिकेट में खेलने से पहले सितंबर में अधिक लाल गेंद का क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिलेगा।
पुजारा ने अपने काउंटी सीज़न की शुरुआत अप्रैल में डरहम के ख़िलाफ़ शतक लगाकर की थी। इसके बाद उन्होंने ग्लॉस्टरशायर और वूस्टरशायर के ख़िलाफ भी शतक लगाया था। वह ससेक्स के लिए जो छह मैच खेले उसमें कप्तान भी रहे थे जहां उन्होंने 68.12 की औसत से 545 रन बनाए थे। वह पिछले साल की तरह रॉयल लंदन कप में भी खेलते दिखेंगे।
मौजूदा समय में केवल बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह अकेले भारतीय हैं जो काउंटी खेल रहे हैं। उन्होंने केंट के ख़िलाफ़ अपने पहले काउंटी सीज़न की शुरुआत की। वह अभी तक एक मैच खेल पाए हैं और 43 रन देकर दो विकेट और 90 रन देकर दो विकेट चटकाए।