मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

श्रीलंका ने तीन खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर बुलाया

श्रीलंका का अगला मैच शनिवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिडनी में है

Niroshan Dickwella ramps over the keeper, Sri Lanka vs Australia, 3rd ODI, Colombo, June 19, 2022

डिकवेला को श्रीलंका की टीम में स्टैंड-बाय के तौर पर बुलाया गया है  •  Getty Images

श्रीलंका ने तेज़ गेंदबाज़ों असिथा फ़र्नांडो, मथीशा पथिराना और विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन दिकवेला को टी20 विश्व कप के लिए स्टैंड बाय के तौर पर बुलाया है। श्रीलंकाई टीम खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही है।
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बिनुरा फ़र्नांडो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मैच में उन्होंने बस पांच गेंदें डाली थीं। इससे पहले तेज़ गेंदबाज़ मदुशंका और दुश्मांता चमीरा भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे, वहीं एक अन्य तेज़ गेंदबाज़ प्रमोद मदुशन भी चोटिल चल रहे हैं। हालांकि वह अभी विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं।
बल्लेबाज़ दनुष्का गुनातिलका भी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण विश्व कप से बाहर हैं, वही पथुम निसंका ने भी जांघ की चोट के कारण आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेला था। श्रीलंका का अगला मैच शनिवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिडनी में है।