मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

मंगलवार शाम बारबेडोस से भारत के लिए रवाना हो सकती है भारतीय टीम

हरिकेन तूफ़ान बेरिल के आने से बारबेडोस में ही फंसी है भारतीय टीम

PTI
02-Jul-2024
India celebrate their entry into the final, England vs India, T20 World Cup semi-final, Providence, Guyana, June 27, 2024

भारतीय टीम बुधवार को भारत लौट सकती है  •  Associated Press

भारतीय टीम बारबेडोस से मंगलवार शाम 6 बजे चार्टर फ़्लाइट से भारत के लिए रवाना हो सकती है। बारबेडोस की प्रधानमंत्री मिया मॉटली ने बताया कि अगले छह से 12 घंटे में बारबेडोस एयरपोर्ट फिर से चालू हो जाएगा, जो कि द्वीप पर कैटेगरी-4 के हरीकेन तूफ़ान 'बेरिल' के आने के कारण एहतियातन बंद किया गया है।
बेरिल तूफ़ान रविवार शाम को बारबेडोस पहुंचा था। शनिवार को T20 वर्ल्ड कप ख़िताब जीते भारतीय टीम के खिलाड़ी, उनका परिवार और कुछ BCCI के अधिकारीगण फ़िलहाल बारबेडोस में हीं फंसे हुए हैं। इसके अलावा दुनिया के अलग-अलग कोनों से आए हज़ारों क्रिकेट फ़ैंस और बहुत सारे पत्रकार भी वहां पर हैं।
मॉटली ने न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, "मैं ज़्यादा कुछ नहीं बोलना चाहती हूं, लेकिन मैं एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं और वे एयरपोर्ट खोलने के लिए अंतिम दौर की जांच में हैं। हम तत्काल रूप से एयरपोर्ट को खोलना चाहते हैं, क्योंकि फ़िलहाल हज़ारों लोग द्वीप पर फंसे हुए हैं, जिन्हें कि एक या दो दिन में निकलना था। हमें उन सभी लोगों का ख़्याल है और हम छह से 12 घंटे में एयरपोर्ट का ऑपरेशन चालू कर देंगे।"
सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम मंगलवार को ब्रिज़टाउन के स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरेगी और वे बुधवार शाम 7.45 बजे दिल्ली में पहुंचेंगे। दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ के स्वागत और सम्मान का कार्यक्रम है, हालांकि इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है।
भारतीय दल के पांच खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ख़लील अहमद और रिंकू सिंह सीधे ज़िम्बाब्वे के लिए रवाना होंगे, जहां पर उन्हें पांच मैचों की T20I सीरीज़ में भाग लेन है।
फ़िलहाल बारबेडोस की मौसम की बात करें तो सोमवार को दिन भर तेज़ हवाओं और जानलेवा तूफ़ान का सिलसिला जारी रहा। तीन लाख की आबादी वाले इस छोटे से देश में रविवार शाम से ही लॉकडाउन जैसा माहौल है और सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं।
मॉटली ने कहा, "हमें सभी नागरिकों और बारबेडोस आए सभी पर्यटकों, क्रिकेट प्रशंसकों की सुरक्षा का ख़्याल है और हम यह सुरक्षा सुनिश्चित भी कर रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि तूफ़ान बस समुद्र तट तक सीमित है और मुख्य भूमि तक नहीं आया। यह तूफ़ान हमसे दक्षिण की तरफ़ 80 मील दूर है और इससे समुद्र तटों पर ही नुक़सान हुआ है। हालांकि यह नुक़सान भी बहुत अधिक है। हालांकि अब रिकवरी का समय है।"
मॉटली ने बताया कि द्वीप पर बुधवार को फिर से एक और हरिकेन आ सकता है, इसलिए भारतीय टीम के पास द्वीप छोड़ने के लिए बहुत ही कम समय होगा।